12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय दुकान में चोरी करने घुसे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

चाय दुकान में चोरी करने घुसे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

– पकड़े गये आरोपित के पास से चोरी का साइकिल बरामद इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा इलाके में चाय दुकान में चोरी करने के लिए घुसे एक युवक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया गया. चाय दुकानदार ने हबीबपुर निवासी मो बाबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद बुधवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे बरहपुरा में घर के पास ही चाय दुकान चलाने वाले मो चांद जब उठे तो अपनी दुकान के पिछले हिस्से में आग की लपटों को उठता देखा. जब पास जाकर देखा तो वहां एक युवक बैठकर लकड़ी जलाकर ताप ले रहा था. जैसे ही उन्होंने चोर-चोर कह कर शोर मचाया तो युवक ने दुकानदार को उठाकर पटक दिया. तब तक वहां अन्य लोग भी पहुंच गये. जिस पर चोर ने पत्थरबाजी की. किसी तरह चोर पर काबू कर उसे पकड़ा गया. इस बात की जानकारी इशाकचक पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. मौके से बरामद साइकिल के बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़ाय युवक ने बताया कि चोरी की है. बताया कि वह किसी अन्य लड़के साथ आया था. उक्त लड़के ने पहले उसे शराब पिलाया और झांसा देकर चोरी करने के लिए प्रेरित किया. कई जगहों पर चोरी करने के बाद वह भाग गया था. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें