देवी-देवताओं में सबसे ताकतवर बजरंगबली को भी चोरों ने नहीं बख्शा. बजरंगबली का गदा ही चोरों ने चोरी कर लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस टोले में अक्सर चोरी का घटना पहले होती था. चोरी की घटना को रोकने के लिए बजरंगबली का मंदिर का निर्माण कराया गया था. मंदिर निर्माण के बाद बजरंगबली का प्रण प्रतिष्ठा कराया गया. तब से टोले में चोरी का घटना नहीं हुई. अब टोले में चोरी की घटना कौन रोकेगा. यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के वार्ड 13 का है. पूर्व मुखिया हेमा देवी के आवास के समीप बजरंगबली मंदिर में शनिवार देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी उपमुखिया सत्यम सिंह ने थानाध्यक्ष प्रियरंजन को दी. बताया गया कि आधी रात को एक चोर बजरंगबली मंदिर के पास ई रिक्शा लेकर पहुंचा. मंदिर के पास ई रिक्शा खड़ा कर चोर मंदिर के अंदर प्रवेश किया. चोर ने बजरंगी का गदा और गले का सोना का लाॅकेट लेकर ई रिक्शा से फरार हो गया. चोर की सारा करतूत मुखिया घर के बहार लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल की गयी. बताया गया कि चोरी की घटना उपयोग किया गया ई रिक्शा की पहचान कर ली गयी है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को भी पहचान लिया गया है.
ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
कहलगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को शहर के चौधरी टोला से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया युवक चौधरी टोला के योगेंद्र गुप्ता का पुत्र भवानी गुप्ता है, जो शहर में घूम-घूम कर ब्राउन शुगर बेचता था. गिरफ्तार युवक को जेल भी दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है