24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े घर की छत पर चढ़ कर एसी का तार कर रहे थे चोरी, एक धराया

दिनदहाड़े घर की छत पर चढ़ कर एसी का तार कर रहे थे चोरी, एक धराय

तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार मोहल्ले में दिनदहाड़े घर की छत पर चढ़ कर एसी का कॉपर वायर चोरी कर रहे दो चोरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया. इस बात की जानकारी फौरन तातारपुर पुलिस और डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित गोलाघाट निवासी रितेश कुमार राय को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गयी. इधर घर के मालिक की ओर से मामले में थाना को दो चोरों को नाजमद करते हुए आवेदन दिया गया है. थाना पहुंचे आवेदक ने बताया कि वे लोग अपने परिवार के साथ घर पर थे. तभी उनके एसी से कुछ आवाज आयी. जब उन्होंने इधर उधर देखा तो कुछ नहीं पता चला. इस पर उन्होंने अपने बेटे को छत पर जाकर देखने को कहा. जहां दो चोरों को एसी का कॉपर वायर काटते हुए पाया. उसे देख एक चोर मोनू मौके से भागने में सफल रहा. पर उन्होंने रितेश नामक चोर को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके घर से मोबाइल की भी चोरी हुई थी. उन्हें शक है कि उक्त आरोपित के द्वारा ही उनका मोबाइल चोरी किया गया था. तिलकामांझी आंबेडकर पथ में घर में घुस दबंगों ने की मारपीट-छीनछोर, केस दर्ज तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित आंबेडकर पथ में विगत 4 नवंबर को हुई घटना को लेकर महिला ने केस दर्ज कराया है. घटना में तीन लोगों को नामजद आरोपित तो पांच अज्ञात को आरोपित बनाया है. केसकर्ता अमर कुमार की पत्नी सुनीता कुमारी ने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 4 नवंबर को वे लोग अपने घर पर थे. तभी इलाके के कुछ दबंग जिसमें अधिक कुमार हरि उर्फ माइकल, विजय हरि, त्रिभुवन हरि सहित 8-9 लोग उनके घर में घुस गये. और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. इस बीच जब उनके पति और बेटा उन्हें बचाने के लिए आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. साथ ही दुकान के गल्ले में रखे 6 हजार रुपये भी उन लोगों ने निकाल लिया. घटना के बाद वे लोग घायल अवस्था में तिलकामांझी थाना पहुंचे. जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल में इलाज करा लौटने के बाद उन्होंने मामले में थाना को आवेदन दिया. आवेदिका ने बताया कि उक्त लोग दबंग प्रवृति के हैं और उनका परिवार काफी बड़ा है. आय दिन मोहल्ले के लोगों के साथ वे लोग मारपीट करते हैं. पर उनके डर से कोई भी उन लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज नहीं कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें