चोरों ने चुराया पंप हाउस का कनेक्शन तार, 20 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार
भीखनपुर स्थित नेत्रहीन विद्यालय समीप पंप हाउस से ट्रांसफर्मर तक कनेक्शन तार चोरों ने काट लिया. इससे 15 दिनों से लगातार 20 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
भीखनपुर स्थित नेत्रहीन विद्यालय समीप पंप हाउस से ट्रांसफर्मर तक कनेक्शन तार चोरों ने काट लिया. इससे 15 दिनों से लगातार 20 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना छोटे पानी टैंकर समीप लोगों को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
नगर निगम के जिम्मेदारों की मानें तो नया डीप बोरिंग का मेंटनेंस संवेदक को करना है. अब तक नगर निगम को पंप हाउस हैँडओवर नहीं किया गया. फिर भी योजना शाखा की ओर से संवेदक को निर्देशित किया गया, कि वे शीध्र तार कनेक्शन कर बोरिंग से जलापूर्ति बहाल करें और लोगों की परेशानी दूर करें.
स्मैकर व काेरेक्स पीने वालों ने बनाया निशानाइन क्षेत्रों में पंप हाउस से होती है जलापूर्ति
जिस पंप हाउस का तार काटा गया है, उससे भीखनपुर गुमटी नंदन एक, तीन, मुंदीचक, सियारामनगर, जीसी बनर्जी, आदि मोहल्ले में लगभग 20 हजार की आबादी को जलापूर्ति की जाती है. 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. ऐसे में नगर निगम की ओर से वैकल्पिक रूप से छोटे-छोटे टैंकर भेजे जा रहे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. पानी के लिए प्रतिदिन सड़क किनारे सैकड़ों लोग, जिसमें महिला, बच्चे भी डब्बा लेकर लाइन में खड़े होने को विवश हो रहे हैं. वार्ड 36 व 37 वार्ड के 10 मोहल्ले में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. 20 हजार की आबादी के बीच पानी जुटाने की बड़ी समस्या है.———
संवेदक
लोगों का दर्द दूसरे से पानी मांग कर पीते हैं या फिर टैंकर से लाइन में लगकर पानी लेते हैं. कोई विकल्प नहीं है. 15 दिनों से दिनभर परेशान रहते हैं. .मो अरशद
————–दूसरे मोहल्ले से पानी ढोकर लाने को विवश हैं. खुद पंप ऑपरेटर हैं. पांच माह से वेतन नहीं मिला है. तार चोरी कर लिया. बार-बार पार्षद व नगर निगम प्रशासन को बोल चुके हैं.
सदानंद ठाकुर———-
क्षेत्र में 10 साल से पानी की समस्या है. फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण के कारण पहले कनेक्शन कट गया और अब पंप हाउस का बिजली कनेक्शन का तार चोरी हो गया. विजय साह————–
चोरों ने मेरा भी तार चुरा लिया. पंप हाउस का कनेक्शन कटे 15 दिन हो गया. अब तक न जनप्रतिनिधि का प्रयास दिखा और न ही नगर निगम प्रशासन का.जयकिशन शर्मा
—————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है