सावन की तीसरी सोमवारी पर लगभग पौने दो लाख से अधिक शिवभक्त ने गंगा स्नान किया. उत्तरवाहिनी गंगा तट से तीसरी सोमवारी को सरकारी आंकड़ा में 134511 कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. यह शाम चार बजे तक की संख्या है. हजारों कांवरिया वाहन से बाबाधाम को रवाना हुए. जिसका रिकार्ड नही है. डाक बम में 44 महिला सहित 1800 डाक बम प्रमाणपत्र लेकर बाबानगरी गये.
अजगैवीनाथ मंदिर में 60 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
अजगैवीनाथ मंदिर में सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि लगभग 60 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था थी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थी. हजारों भक्तो ने उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर नाथनगर स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर, जेष्ठौरनाथ मंदिर, गोनू धाम में जलार्पण के लिए रवाना हुए. प्रखंड के सभी शिवालय में भक्तों की भीड़ रही. सोमवारी व्रत कर महिलाओं व युवतियों ने बाबा से मनोकामना की.शौचालय शुल्क अधिक लेने पर हुई कार्रवाई, लगा जुर्माना
रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों से शौचालय में निर्धारित रेट से अधिक पैसा लेने का मामला प्रकाश में आते ही मालदा मंडल के रेल अधिकारी ने संचालक पर कार्रवाई की. सोमवार को मालदा मंडल के असिस्टेंट कामर्शियल मैनेजर तपस कुमार विश्वास, कामर्शियल इंस्पेक्टर प्रणय कुमार, चीफ टिकट इंस्पेक्टर अमर कुमार ने स्टेशन के पे एंड यूज शौचालय पहुंच कर मामले की जांच की. जांच पड़ताल के बाद असिस्टेंट कामर्शियल मैनेजर ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर जांच की गयी. कोई पब्लिक शिकायत नहीं थी. वायरल वीडियो की जांच में मामला सही मिला. दो शौचालय संचालक पर कार्रवाई कर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. शिकायत को लेकर एक मोबाइल नंबर जारी किया. रेट चार्ट लगाया गया है. टॉयलेट निशुल्क है.. शौचालय दो रुपये व शौचालय व स्नान का पांच रुपये निर्धारित है. इससे अधिक नही लेने कड़ी हिदायत दी गयी है. कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.रेलवे एक्ट में आठ गिरफ्तार
रेलवे एक्ट के तहत सोमवार को आठ को गिरफ्तार किया गया. सुलतानगंज आरपीएफ पोस्ट के अनुसार पटरी पार करने के आरोप में तीन लोगों व एक अवैध हॉकर को गिरफ्तार किया गया है. बेल बांड़ पर सभी को छोड़ते हुए निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. गंदगी फैलाने के आरोप में चार लोगों को जुर्माना लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है