कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेगा आकांक्षा छात्रावास

कामकाजी महिलाओं के लिए आकांक्षा छात्रावास खुलेगा. इसमें महिलाओं को स्वच्छ व सुरक्षित आवासन का लाभ मिलेगा. यह योजना राज्य के पांच प्रमंडलीय मुख्यालय पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में लागू होगी. भागलपुर जिला प्रशासन ने छात्रावास के लिए किराये का भवन लेगा और इसके लिए विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:05 PM

कामकाजी महिलाओं के लिए आकांक्षा छात्रावास खुलेगा. इसमें महिलाओं को स्वच्छ व सुरक्षित आवासन का लाभ मिलेगा. यह योजना राज्य के पांच प्रमंडलीय मुख्यालय पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में लागू होगी. भागलपुर जिला प्रशासन ने छात्रावास के लिए किराये का भवन लेगा और इसके लिए विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया है. सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाये जा रहे योजनाओं व सरकारी नियोजन में महिलाओं के लिए आरक्षण नीति के लागू होने के बाद कामकाजी महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है. महिलाएं अपने स्थानीय जिला से निकल कर दूसरे जिलों में कार्य कर रही हैं. इसी कारण यह योजना लायी गयी है. छात्रावास में मानवबल की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी.

50 महिलाओं की क्षमता वाला होगा छात्रावास

भागलपुर में 50 महिलाओं की क्षमता वाला छात्रावास होगा. समाज कल्याण विभाग ने इस योजना की अधिसूचना जारी की थी. छात्रावास के संचालन में प्रतिवर्ष 93 लाख 38 हजार तीन सौ रुपये के खर्च की स्वीकृति दे दी गयी है. योजना का उद्देश्य सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ व सुरक्षित आवासन की सुविधा देना है.

डीएम के नियंत्रण में होगा छात्रावास

कामकाजी महिला छात्रावास जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगा. इसके नोडल पदाधिकारी आइसीडीएस के डीपीओ होंगे. छात्रावास जिला मुख्यालय सदर व्यवसायिक क्षेत्र में स्थापित होगा. छात्रावास 25-30 कमरों वाला होगा. इसमें कम से कम 200 वर्गफीट का एक रसोईघर, न्यूनतम 10 शौचालय व स्नानघर, एक कॉमन हॉल, एक अतिथि कक्ष व एक सीक रूम होगा. बिजली की समुचित व्यवस्था होगी. निर्बाध बिजली के लिए इनवर्टर की व्यवस्था रहेगी. रसोईघर में गैस चूल्हा, माइकोब्रेव व फ्रीज की व्यवस्था होगी. कॉमन रूम में एक 55 इंच का टीवी डीटीएच सहित उपलब्ध होगा. म्यूजिक सिस्टम, न्यूज पेपर, मैगजीन, वाई फाई (इंटरनेट सुविधा), कैरम, लूडो आदि की भी सुविधा रहेगी. ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की व्यवस्था होगी.

——————-

प्रवेश की पात्रता

–सरकारी या गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाएं

–विधवा, परित्यक्ता व शारीरिक रूप से दिव्यांग कामकाजी महिलाएं

–अधिकतम 40 हजार रुपये समेकित मासिक आमदनी वाली महिलाएं

–आवेदन स्वीकृत होने के सात दिनों के अंदर मासिक भोजन शुल्क जमा करना होगा

–30 दिनों के अंदर छात्रावास में आवासित होना अनिवार्य होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version