ड्रग्स के अवैध रूप से धंधा करने वालों पर कसेगी नकेल
हुसैनाबाद को नशा से मुक्त कराने व चोरी की वारदात को रोकने के लिए अधिकारिक रूप से काम शुरू कर दिया है.
हुसैनाबाद को नशा से मुक्त कराने व चोरी की वारदात को रोकने के लिए अधिकारिक रूप से काम शुरू कर दिया है. मोगलपुरा कमेटी अब नशेड़ियों व ड्रग्स के अवैध रूप से धंधा करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गयी है. रविवार को मोगलपुरा स्थित पंचायत भवन में कमेटी के कार्यालय का सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने उद्घाटन किया. माैके पर बबरगंज, मोजाहिदपुर, हबीबपुर थाना के थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. इस अवसर पर सिटी डीएसपी टू ने इस मुहिम को शुरू करने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे तेजी से नशे की लत में फंसते जा रहे हैं. ऐसे गलत काम करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, कमेटी के सदर मो फिरोज खां व सचिव मो बेलाल हुसैन ने कहा कि कमेटी अब समाज को नशा से मुक्त कराने के लिए अभियान तेजी से चलाया जायेगा. हुसैनाबाद में नशेड़ियों व ड्रग्स के अवैध रूप से धंधा करने वालों से कमेटी सख्ती से पेश आयेगा. साथ ही पुलिस के सहयोग से ड्रग्स का तस्करी करने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. कमेटी के सभी अधिकारी व सदस्य अभियान को लेकर संकल्पति है. इस अवसर पर कमेटी के अधिकारी मो शेर खां, मो अब्दुल सत्तार, मो मौंटी, मो शमसेर, मो राहिद, शहनबाज आलम, मो जाहिद, मो रिंकू, मो जफर, मो मुश्ताक, मौलाना फरीद उज्जमा, मो ताजउद्दीन, मो इरशाद सहित सारे सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है