14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सत्संग करने वालों की कभी अधोगति नहीं होती : स्वामी भागवतानंद

पिछले 26 वर्षों से निर्बाध दिसंबर महीने के पहले मौलटोला में संतमत सत्संग समिति विनोबाटोला की ओर से संचालित अखिल भावीय संतमत सत्संग डॉ शिवनाथ बाबा की अध्यक्षता रविवार को सम्पन्न हुआ

शंकर दयाल ठाकुर

पीरपैंती. पिछले 26 वर्षों से निर्बाध दिसंबर महीने के पहले रविवार को मौलटोला में आयोजित संतमत सत्संग समिति विनोबाटोला की ओर से संचालित अखिल भावीय संतमत सत्संग का मासिक कार्यक्रम डॉ शिवनाथ बाबा की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव मंडल की देखरेख में रविवार को सम्पन्न हुआ. मौके पर स्वामी भागवतानंद जी महाराज ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा कि इसमें शामिल होने पर तीनों तरह के तापों की प्राप्ति होती है. सत्संग करने वालों की कभी अधोगति नहीं होती. स्वामी सच्चिदानंद बाबा ने कहा कि गुरु महाराज ने बताया है कि सत्संग मेरी सांस है, इसीलिए नित-प्रति सत्संग करें. संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ बाबा ने कहा कि दु:ख में तो सब लोग प्रभु का नाम लेते हैं, लेकिन जो सुख में भी सद्गुरु को नहीं भूलते, उनको कभी दु:ख नहीं होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहदेव मंडल, सुदामा देवी, संजीव मंडल, सुषमा देवी, सक्षम सुमन, शिव सागर, ठाकुर मंडल, सुरेश शर्मा, अंकित कुमार सहित सैकड़ों भक्त सक्रिय थे.

श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र व व्यास पूजन

रंगरा बुढ़िया काली प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र व्यास पूजन हुआ. रंगरा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन बाल व्यास कथा वाचिका श्याम किशोरी ने सुदामा चरित्र व व्यास पूजन की कथा का वर्णन कर लोगों को काफी प्रभावित किया. सभी भक्त श्रीमद् भागवत कथा सुन कर आनंद हुए. मुख्य यजमान के साथ वार्ड सदस्य रणवीर कुमार की पत्नी ने कथा वाचिका श्याम किशोरी को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित कुंदन आचार्य, राजीव, मौसम, रोशन, अमरेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, श्यामदेव ठाकुर, रेखा देवी उपस्थित थी.

अभाविप का प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

नारायणपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा हुई. परीक्षा नियंत्रक बिंदेश्वरी शर्मा ने बताया कि परीक्षा एक साथ दो श्रेणी में ली गयी है. जूनियर वर्ग कक्षा छह से आठ और सीनियर वर्ग नौ से 12 ( साइंस & आर्ट ) मिला कर कुल 2355 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है. अभाविप कार्यकर्ता संजीव नागर सुमन ने बताया कि छह दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस पर रिजल्ट घोषित किया जायेगा. सभी वर्ग के टाॅप 20 में शामिल विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर कुंदन राज पोद्दार, सुमित यादव, सूरज कुमार, केशव कृष्णा, सचिन कुमार, नाइंसी यादव, ज्योति, मो इरफान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें