10 दिनों में हो गया 10 हजार बच्चों का नामांकन

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले में एक से 15 जुलाई तक सरकारी स्कूलों में नामांकन पखवारा 2020 का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षकों को अपने स्कूल से जुड़े इलाकों में सर्वे कर अनामांकित बच्चों का नामांकन करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2020 12:29 PM

भागलपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले में एक से 15 जुलाई तक सरकारी स्कूलों में नामांकन पखवारा 2020 का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षकों को अपने स्कूल से जुड़े इलाकों में सर्वे कर अनामांकित बच्चों का नामांकन करने का निर्देश दिया गया है.

शुक्रवार तक 10863 बच्चों का नामांकन विभिन्न स्कूलों में किया गया है. कोरोना महामारी में दूसरे राज्यों से लौटे बच्चों के नामांकन पर विशेष रूप से बल देने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है.

इसे लेकर हर टोले-मोहल्ले में सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के कार्यक्रम में 1434 स्कूलों के शिक्षक सम्मिलित हुए हैं. शिक्षकों ने अब तक 12248 ऐसे बच्चों को चिह्नित किया है, जिनका स्कूलों में नामांकन नहीं है.

इनमें अन्य राज्यों से गांव लौटे बच्चों की संख्या 145 है. 137 बच्चे ऐसे हैं, जो अपने राज्य के अन्य जिलों से अपने-अपने गांव लौटे हैं. गांव में ही रहनेवाले 11922 और 44 बच्चे स्कूल से वंचित रहनेवाले हैं. सर्वे में 39 बच्चे दिव्यांग पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version