कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को जान से मारने की धमकी
मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) द्वारा संचालित मुस्लिम डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम को अपराधियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.
मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) द्वारा संचालित मुस्लिम डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम को अपराधियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. इसको लेकर उनका परिवार दहशत में है. दूसरी ओर मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने एमइसी को लिखित जानकारी दी है. इसके बाद गुरुवार को एमइसी की आपात बैठक बुलायी गयी. मामले को लेकर सभी सदस्यों ने गहनता से मंथन किया. एमइसी के अध्यक्ष इंजीनियर मो इस्लाम व महासचिव प्रो फारूक अली सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि एमइसी मजबूती के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम के साथ खड़ा है. साथ ही डिग्री कॉलेज के शासी निकाय से कहा गया कि प्राचार्य को सुरक्षा प्रदान करें. वहीं, डॉ तनवीर ने धमकी दिये जाने के मामले में विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. बैठक में एमइसी के संयुक्त सचिव आरिफ अली, रियाज हबीब, मुस्लिम डिग्री कॉलेज कमेटी के सचिव मुकर्रम खान, इकबाल अहमद आदि मौजूद थे. प्राचार्य पद छोड़ने की मिली धमकी प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम ने एमइसी को दिये आवेदन में कहा है कि मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया और कहा गया कि प्राचार्य पद छोड़ दें. पूर्व में भी कहा गया था, पद नहीं छाड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. डॉ तनवीर ने कहा कि उनका किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है. उनका व्यवहार सभी के साथ अच्छा है. धमकी मिलने से परिवार के लोग डरे हुए हैं. कोट एमइसी के सभी सदस्य मामले में जल्द ही एसएसपी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग करेंगे. कॉलेज में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कॉलेज के शासी निकाय को भी दिशा-निर्देश दिया गया है. एमइसी के सभी सदस्य मामले पर नजर बनाये हुए हैं. प्रो फारूक अली, महासचिव एमइसी ————————————————- शासी निकाय बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार करेगा. कॉलेज में आने-वाले हर व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है. प्राचार्य के साथ कॉलेज का पूरा परिवार साथ में खड़ा है. मुकर्रम खान, सचिव कॉलेज कमेटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है