15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप

संपत्ति विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप

पटल बाबू रोड के रहने वाले जोमाटो के डिलीवरी ब्वॉय साजन कुमार ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर संपत्ति विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से मिल रही धमकी की शिकायत की है. उसने बताया कि उसकी पैतृक संपत्ति पटल बाबू रोड में है. जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. इन दिनों चल रहे जमीन के सर्वे को लेकर वह अपने भाइयों से वंशावली बनवाने को कह रहे थे. पर वे लोग तैयार नहीं हुए. जब उन्होंने बंटवारे को लेकर कोर्ट जाने की बात कही. उन्हें चचेरे भाइयों ने जान से मारने की धमकी भी दी. कोर्ट गेट के बाहर से बाइक चोरी अकबरनगर के श्रीरामपुर के रहने वाले हिमांशु कुमार की बाइक मंगलवार को कोर्ट के गेट नंबर 1 के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह अपने वकील से मिलने कोर्ट आये थे. और बाइक कोर्ट के गेट नंबर 1 के सामने लगाया था. वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां नहीं थी. स्कूल से बच्चे को लेकर भागने के आरोप में युवकों को पीटा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप एक स्कूल से बच्चे को लेकर भागने के आरोप में बुधवार दोपहर कुछ युवकों को लोगों ने पकड़ कर पीट दिया. हालांकि मामले में थाना में शिकायत नहीं की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के वक्त दो-तीन की संख्या में युवक एक बच्चे को कार में लेकर जा रहे थे. बच्चे को चीख चीख कर रोता सुनकर लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. पूछने पर बच्चे ने बताया कि वे लोग जबरदस्ती उसे लेकर जा रहे हैं. इसी बीच बच्चे के परिजन भी वहां पहुंच गये. जिसके बाद उक्त युवकों की पिटाई की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलकामांझी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पर तब तक मामला शांत हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें