लूट व छिनतई को अंजाम देने वाले तीन आरोपित नकद के साथ गिरफ्तार

लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को रुपये के साथ नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:58 PM

नवगछिया. लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को रुपये के साथ नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो मई को खरीक चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एसबीआई से 50 हजार रुपये निकाल कर लेकर जा रही महिला के हाथ से रुपये का थैला छीन कर भागने की सूचना प्राप्त हुई. खरीक थाना में महिला के बयान पर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिमसें खरीक थानाध्यक्ष सहित अन्य को शामिल किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी आरोपित कदवा थाना के पचगछिया के ललन कुमार को लूटे गये 69,500 रुपये व पीड़िता के आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ललन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर श्रीपुर रिंग बांध के समीप सीएसपी संचालक से तीन लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपित की निशानदेही पर उसके अन्य साथी पचगछिया के ऋषि कुमार, कदवा प्रतापनगर के गुलशन कुमार, 88,500 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक एवं अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया. इन सभी आरोपितों के विरुद्ध लूट, छिनतई की प्राथमिकी दर्ज है. तीनों आरोपित के पास से एक लाख 58 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, पासबुक, आधार कार्ड दो, मोबाइल दो बरामद किया. ललन कुमार के विरुद्ध नवगछिया, इस्माइलपुर थाने में लूट, चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. छापेमरी टीम में खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अनि धर्मेंद्र कुमार, अनि अमित कुमार मौजूद थे. नारायणपुर अंचल कार्यालय में सोमवार को सीओ, आरओ व अन्य कर्मियों की मौजूदगी में बलाहा के दिवाकर कुमार सिंह के जहरीला पदार्थ खाने व केरोसिन से आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में सीओ विशाल अग्रवाल ने भवानीपुर थाने में दाखिल खारिज के पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने की धमकी देने व नहीं मानने पर आत्महत्या का प्रयास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version