लड़की की हत्या कर शव जलाने के तीनों आरोपित गिरफ्तार

जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वादे हसनपुर गांव की अन्नू कुमारी की हत्या कर उसे जलाने का मामला दर्ज कराया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:00 PM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वादे हसनपुर गांव की अन्नू कुमारी की हत्या कर उसे जलाने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपित विपिन पासवान व उसकी मां फूलन देवी को प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे नामजद आरोपित छंगुरी पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. घटना को लेकर लड़की की मां रीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रीना देवी ने पुलिस को बताया था कि विपिन पासवान ने वर्ष 2022 में उसकी पुत्री को कहीं भगा कर ले गया था. थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. मिलने के बाद उसकी पुत्री को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया था. बाद में उसे घरवालों के हवाले कर दिया था. लड़की मां ने बताया कि इधर जेल से आने के बाद विपिन पासवान ने उसकी पुत्री को फिर से भगा ले गया. 28 अक्तूबर को सूचना मिली कि विपिन पासवान, फूलन देवी व छंगुरी पासवान व अन्य व्यक्तियों ने उसकी पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया है.

नवयुवक को गोलीमार धारदार हथियार से गला रेता, स्थिति गंभीर

नारायणपुर के सतीशनगर मेला घुमाने के बहाने ले जाकर एक नवयुवक का शनिवार की रात करीब नौ बजे सिर व कमर में गाली मार धारदार हथियार से गला रेता गया है. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कर्पूरी चौक बजरंगबली स्थान से करीब दो-तीन सौ मीटर आगे कुसहा बांध की तरफ का बताया जा रहा है. जख्मी युवक की पहचान मौजमाबाद के राजेश पासवान का मंझला पुत्र अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई. ग्रामीणों के जुटने पर जख्मी ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी नारायणपुर ले गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है. जख्मी अभिषेक ने परिजनों को बताया कि उसे मुकेश नाम के युवक ने मार खिलाया है. संतोष भैया व मुकेश साथ में थे. उसे पीछे से सिर में तीन गोली व कमर के नीचे दो गोली मारी गयी है. घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. घटना किस कारण से हुई है स्पष्ट नहीं है. लोग अवैध संबंध को लेकर घटना होने की चर्चा कर रहे हैं. घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, पुअनि वारिस खां, आकंक्षा सिन्हा दलबल के साथ अस्पताल में मौजूद थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version