दारोगा से धक्का-मुक्की, जवान से हथियार छीनने के प्रयास में तीन गिरफ्तार

दारोगा दिब्या कुमारी के साथ मारपीट के विवाद सुलझाने के क्रम में आक्रोशित लोगों ने दारोगा और पुलिस जवान से धक्का मुक्की कर हथियार छीनने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:26 AM

शाहकुंड. थाना में पदस्थापित दारोगा दिब्या कुमारी के साथ मकंदपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट के विवाद सुलझाने के क्रम में एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने दारोगा और पुलिस जवान से धक्का मुक्की और हथियार छीनने का प्रयास किया. दारोगा दिब्या कुमारी ने मकंदपुर गांव के छह लोगों पर नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मकंदपुर गांव के बबलू यादव, रघुवंश यादव, सप्तऋषि यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपित निर्मल यादव, मणिकांत यादव व हरिवंश यादव फरार हैं. सोमवार को थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मकंदपुर गांव में दो पक्षों में विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की घटना हो रही है. थानाध्यक्ष गश्ती में गयी दारोगा को विवाद सुलझाने के लिए मकंदपुर गांव भेजा. दारोगा स्थल पर पहुंची, तो पाया कि छोटू यादव उर्फ खाटो यादव के साथ दूसरे पक्ष के लोग मारपीट कर रहे हैं. दारोगा ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया, तो एक पक्ष के 10-12 लोगों ने दारोगा का काॅलर पकड़ धक्का-मुक्की कर खींचने लगे. आरोपितों ने सिपाही मनोज कुमार के हाथ से एसएलआर छिनने का प्रयास किया. आरोपितों की इस हरकत को देख दारोगा और जवान असहज महसूस करने लगे. आरोपितों से घिरे दारोगा ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर शाहकुंड थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेज तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि पुलिस से धक्का मुक्की, दुर्व्यवहार व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन आरोपितों को जेल भेजा गया है. फरार लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. अकबरनगर में एसपी सिंगला कंपनी के हाइवा से धक्का से रसीदपुर गांव के रिटायर दारोगा मो रसीद आलम की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क जाम मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. 22 लोगों को नामजद व 20 लोगों को अज्ञात बनाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कियाहै. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा के चालक पवन सिंह को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. इस घटना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उपद्रव किया था, जिससे सरकारी काम बाधित करने व अनावश्यक रूप से सड़क अवरुद्ध किया था. इस मामले में कार्रवाई की गयी है. निष्पक्ष जांच को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने एसएसपी को पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि सड़क दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जो घटना के समय अकबरनगर में मौजूद नहीं थे. घटना में नामजद सभी व्यक्तियों का वैज्ञानिक अनुसंधान कर निर्दोष के साथ न्याय व दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version