14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल

मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल

बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप चाय दुकान चलाने वाली पूजा देवी के साथ विगत दिनों दुकान में घुस कर मारपीट के बाद शनिवार को फिर से उसके देवर ने घटना को अंजाम दिया. इस बार महिला और वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपित को शराब के नशे में पूजा देवी के साथ मारपीट करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने पहुंच कर आरोपित महिला के देवर जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. अल्कोहल टेस्ट में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. विगत 8 अक्तूबर को पूजा देवी की ओर से केस दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने फिर से पूजा देवी के आवेदन पर जितेंद्र यादव के विरुद्ध केस दर्ज किया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बरारी पुलिस ने शनिवार रात ही बरारी मोहल्ले के बरगाछ चौक के पास एक विदेशी शराब के साथ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसे भी रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर इशकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर विषहरी स्थान के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक साैरभ कुमार से इशाकचक पुलिस ने छह हजार रुपए जुर्माना लिया. इसके बाद हिदायत देकर छाेड़ दिया. पुलिस ने कहा कि दाेबारा इस तरह की शिकायत मिली ताे जेल जाने के लिए तैयार रहाे. दरअसल शनिवार की देर रात करीब 12 बजे पुलिस काे सूचना मिली कि शराब के नशे में युवक हंगामा कर रहा है. पुलिस के पहुंचने पर भी वह हंगामा करता दिखा. इसके बाद स्थानीय लाेगाें की माैजूदगी में उसका छह हजार रुपए का चालान बनाया गया. परिजनाें के कहने पर उसे हिदायत देकर छाेड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें