कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में कुख्यात रुपेश सहित तीन गिरफ्तार
कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में कुख्यात रुपेश सहित तीन गिरफ्तार
नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर स्थित रेलवे फाटक के समीप कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुस कर हुए लूटकांड का पुलिस ने छह घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया. लूटकांड में शामिल कुख्यात तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूटी गयी पूरी की पूरी राशि सहित मोबाइल की बरामदगी कर ली गयी है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक की बरामदगी की है. मामले में पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक सिक्सर, 13 कारतूस, अपराधियों का एक मोबाइल की बरामदगी की है. घटना में गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रुपेश यादव छह माह पूर्व नूरपुर में ही हुए चर्चित डबल मर्डर केस का फरार अभियुक्त था. वह दो दिन पूर्व ही भागलपुर वापस आया था. अपने साथियों के साथ मिल कर उसने योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस को मिली सफलता को बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसको लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने अपने कार्यालय में मंगलवार शाम प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि लूट की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राज की निगरानी और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सफदर अली, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित मधुसूदनपुर थाना और डीआइयू टीम को शामिल किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छह घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन कर दिया. मामले में पुलिस ने इलाके कुख्यात अपराधी रुपेश कुमार उर्फ रुपेश यादव सहित विकास कुमार और गोनूधाम इलाके के रहने वाले आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने लूटी गयी सारी रकम सहित मोबाइल की बरामदगी की है. एसएसपी ने पुलिस टीम द्वारा किये गये बेहतरीन कार्य को लेकर टीम में शामिल पदाधिकारियों व कर्मियों को 20 हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर दिये जाने की घोषणा भी की. कांड में शामिल अपराधियों का है आपराधिक इतिहास एसएसपी ने बताया कि कांड में गिरफ्तार सभी तीन अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है. रुपेश विगत 24 जनवरी 2024 की रात हुए चर्चित प्रिंस और शेखर डबल मर्डर केस का फरार अभियुक्त है. इसके अलावा रुपेश के विरुद्ध 2020 में एक आर्म्स एक्ट, दो रंगदारी कांड, 2021 में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं अभियुक्त विकास कुमार के विरुद्ध 2020 में रंगदारी, 2021 में लूट और एक बम कांड, 2024 में आर्म्स एक्ट व एक्साइज एक्ट और 2021 में लोदीपुर थाना में डकैती व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. कांड में शामिल आशीष के विरुद्ध भी दो केस दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि कांड में शामिल विकास कुमार 10 दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. कुछ दिन पूर्व ही आशीष भी जेल से बाहर आया था. कांड में शामिल अभियुक्तों के पूर्व के मामलों में बेल कैंसिलेशन व सीसीए के प्रस्ताव की संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है