एनएच 80 परकर रहे थे लूट, विरोध करने पर चाकू मार कर दी हत्या

एनएच 80 परकर रहे थे लूट, विरोध करने पर चाकू मार कर दी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:32 PM

सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित मसाढ़ू पुल के पास विगत 5 जुलाई की रात हुए हत्याकांड मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. सबौर पुलिस की विशेष टीम ने मानवीय सूत्रों और तकनीकी अनुसंधान कर 48 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन किया. पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने वाहन मालिक की चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार किया है. अपराधियों ने जानकारी दी है कि वर्तमान में एनएच 80 के खराब सड़क का फायदा उठा वे लोग वाहन चालकों से लूटपाट करते थे. दूसरे जिला या राज्यों के वाहन चालक या मालिक होने की वजह से ऐसे मामलों में केस दर्ज नहीं कराया जाता था. जिससे कि वे लाेग अब तक बचते चले आ रहे थे. मामले में भागलपुर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी सिटी एसपी राज ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि 5 जुलाई की रात्रि को कहलगांव एनटीपीसी क्षेत्र से पिकअप पर आम लोड कर ड्राइवर और वाहन मालिक समस्तीपुर जा रहे थे. इसी दौरान सबौर स्थित एनएच 80 के मसाढ़ू पुल के पास 3-4 अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन को रोक कर लूटपाट के दौरान ड्राइवर और वाहन मालिक को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद चालक द्वारा वाहन मालिक को मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने वाहन मालिक को मृत घोषित कर दिया. कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश और सिटी एसपी राज की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्र भूषण कर रहे थे. टीम ने मामले में 48 घंटे के भीतर कांड में सम्मिलित तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से खून लगा हाफ टीशर्ट और सैंडो गंजी, 3 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. घटना में सबौर के ममलखा निवासी विनोद मंडल सहित दो अन्य की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. विनोद मंडल को जेल भेज दिया गया. वहीं दो अन्य अभियुक्तों द्वारा नाबालिग होने का प्रमाण देने की वजह से उन्हें जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड होम भेज दिया गया. टीम में उक्त लोग थे शामिल : कांड के उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी टीम में सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, डीआइयू के रंजीत कुमार और धनंजय कुमार सहित सबौर थाना में एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ बिट्टू कुमार कमल, एसआइ सतीश कुमार, एसआइ रामानुज कुमार, डीआइयू के सुशील राज, अभिमन्यु कुमार सहित सबौर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version