चोरी कर आभूषणों को ज्वेलरी शॉप पर बेचा, चोर सहित स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

चोरी कर आभूषणों को ज्वेलरी शॉप पर बेचा, चोर सहित स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:20 PM

बरारी थाना क्षेत्र के बरारी मोहल्ले में शशांक कुमार राय के घर में विगत मंगलवार शाम हुई चोरी के मामले में घर के लोगों ने छानबीन कर खुद ही चोरों की पहचान कर ली और जिस दुकान में चोरी के आभूषण बेचे गये थे उसका पता लगा लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी बरारी पुलिस को दी. जहां पुलिस ने पहुंच कर एक के बाद एक कुल चार चोरों को पकड़ा. इनमें एक नाबालिग निकला. इधर पुलिस ने चोरों से की गयी पूछताछ के आधार पर सुर्खीकल स्थित ज्वेलरी शॉप और एक आरोपित के घर से चोरी के आभूषणों की बरामदगी की है. मामले में गिरफ्तार किये गये दो बालिग चोर, एक ज्वेलरी शॉप संचालक को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि मामले में निरुद्ध किये गये नाबालिग को जेजे बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार शशांक कुमार राय के घर मंगलवार शाम हुई आभूषणों की चोरी की सूचना उनकी बहन ने फोन कर दी थी. इस पर वह घर पहुंचे जहां उन्होंने खोजबीन शुरू की. शक के आधार पर उन्होंने बरारी फेरी रोड निवासी गौरव कुमार को पकड़ कर ग्रामीणों की मदद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर कांड में शामिल उसके सहयोगी और जिस ज्वेलरी शॉप पर उन्होंने आभूषणों को बेचा था उसकी जानकारी दी. इसके बाद वे लोग गौरव को लेकर सुर्खीकल स्थित ज्वेलरी शॉप पहुंचे. संचालक नितिश से उन्होंने गौरव द्वारा बेचे गये आभूषणों की जानकारी मांगी तो उसने पहले देने से मना किया. इस पर उन लोगों ने पैसे देने का प्रलोभन दिया तो दुकानदार ने आभूषणों को दिखाया. जिस पर उन्होंने आभूषण की पहचान की. इसके बाद उन लोगों ने बरारी पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पुलिस ने दुकान से आभूषणों को बरामद किया. और फिर गौरव और ज्वेलरी दुकानदार नितिश को गिरफ्तार कर लिया. गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने बरारी बीएमटी लेन ठाकुर टोला निवासी मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन लोगों की निशानदेही पर राढ़ी टोला के रहने वाले एक नाबालिग को निरुद्ध किया ओर उसके घर से चोरी के चांदी के आभूषणों की बरामदगी की. पुलिस ने मामले में कुछ चांदी के आभूषणों को बरारी के ही एक ज्वेलरी दुकान में बेचा था. पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित दुकानदार वहां से फरार हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version