कट्टा व कारतूस के साथ तीन धराये
मुस्तफापुर के समीप बुधवार की देर रात लोहा पुल पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर के समीप बुधवार की देर रात लोहा पुल पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जब वहां पहुंची, तो तीनों युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों युवकों को पकड़ ली. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद जब गिरफ्तार युवकों की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक कट्टा व आठ एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों में नया टोला पुरैनी का मो हसनेन, पुरैनी करबला का मो आफताब व मुस्तफापुर का मो इरफान शामिल है. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि तीनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही. तीनों गिरफ्तार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ एसआई अमरजीत कुमार, एसआई रामचन्द्र यादव, प्रशिक्षु एसआई सुधीर कुमार व जगदीशपुर थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे.
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गयी. पति परवत्ता थाना के गोनरचक के दीपक कुमार के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने बताया कि 17 जून को मैं अपने घर से बाहर था. दो बजे मेरी अनुपस्थिति में मेरी पत्नी अर्चना कुमारी, बेटी दिव्या कुमारी, बेटा अभिनव कुमार को लेकर निकल गयी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है. शाम सात बजे जब में घर वापस आया, तो मैं घर में पत्नी व बच्चों को नहीं देखकर परेशान हो गया. पत्नी पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के डुमरी के शनिचर सहनी से बात करती है. मुझे आशंका हैं कि शनिचर सहनी ने ही मेरी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है. अनहोंनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है