23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी से दो व बरारी से एक बाइक चोरी, केस दर्ज

तिलकामांझी से दो व बरारी से एक बाइक चोरी, केस दर्ज

शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर तिलकामांझी में दो और बरारी में एक केस दर्ज कराया गया है. सजौर के गोवरॉय निवासी मनोज कुमार झा की बाइक गुरुवार दिन में उनके जीरोमाइल के समीप किराय के मकान के बाहर से गायब हो गयी. इस संबंध में उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. विगत 23 सितंबर को तिलकामांझी हटिया से चोरी हुई बाइक को लेकर बहादुरपुर स्थित गोपालपुर के रहने वाले राज कुमार ने केस दर्ज कराया है. वहीं बांका जिला के अमरपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार चौधरी की बाइक विगत गुरुवार के घूरन पीर बाबा चौक के समीप एक निजी नर्सिंग होम के सामने सैंडिस के चारदिवारी के पास से चोरी हो गयी. उन्होंने इस संबंध में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. लूट के दौरान हत्या मामले में विधि विरुद्ध बालक सहित तीन के विरुद्ध चार्जशीट सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित मसाढ़ू के पास विगत 5 जुलाई 2024 को लूट के दौरान पिकअप मालिक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. मामले में पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक सहित ममलखा निवासी बिनोद मंडल और गंगारामपुर निवासी आशीष कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है. बता दें कि मामले में कुल पांच अभियुक्तों के विरुद्ध घटना को कारित किये जाने की बात सामने आयी थी. जिसमें चार्जशीट किये गये तीन आरोपितों के अलावा मसाढ़ू निवासी सौरभ कुमार और अमरजीत कुमार का नाम मामले की जांच में आया था. बता दें कि मामले में कहलगांव एनटीपीसी से आम तोड़कर अपने पिकअप वाहन से समस्तीपुर निवासी विकास कुमार राम अपने चालक नीतिश कुमार के साथ अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनकी कार रुकवा दी और लूटपाट करने का प्रयास किया. लूट के प्रयास के दौरान धारदार हथियार से वाहन मालिक विकास कुमार राम पर हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें