जिला पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मोजाहिदपुर पुलिस ने छापेमारी कर वारसलीगंज इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने कुल 90 ग्राम ब्राउन शुगर और 25 हजार रुपये नकद बरामद किये. मामले में पुलिस ने जोड़ा मजार के समीप हुसैनपुर निवासी अब्दुल रहमान, वारसलीगंज मछली पट्टी निवासी मोहित कुमार और करोड़ी बाजार नया टोला निवासी शेख फिरोज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी करने के लिए गठित टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव, एसआइ चुन्नु कुमार, एसआइ रूपेश कुमार और मोजाहिदपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ट्रैक्टर व बाइक चोरी का केस दर्ज बरारी स्थित संतनगर के रहने वाले सूरज कुमार ने जीरोमाइल थाना में आवेदन देकर उनके दोस्त बहादुरपुर निवासी श्याम यादव के घर के बाहर से उनकी ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत की है. विगत 19 जुलाई को ट्रैक्टर उक्त स्थान पर लगाने के बाद जब वह 6 सितंबर को अपनी ट्रैक्टर देखने गये तो वहां से गायब थी. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंच इस बाबत आवेदन दिया. इसके आधार पर केस दर्ज कर ली गयी है. इधर जीरोमाइल के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी राहुल राज ने विगत 8 सितंबर को मेट्रो राज दरबार होटल के पास से उनकी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है