लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह से घोघा जाने वाले रास्ते पर कुछ व्यक्ति हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने लूट की योजना बना रहे मनीष शर्मा, सुजीत कुमार और अंकित कुमार उर्फ विक्की को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण ने बुधवार को सबौर थाना में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपराधी लूट की योजना बना रहे थे, उनको गिरफ्तार करके एक देसी कट्टा, दो मिसफायर गोली, एक मैगजीन, एक चाकू और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सबौर इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ बिट्टु कुमार कमल, एसआइ सतीश कुमार आदि शामिल थे.
हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की योजना बना रहे मनीष शर्मा, सुजीत कुमार और अंकित कुमार उर्फ विक्की को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement