प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से तीन दिवसीय बाल आधार शिविर का शुभारंभ होगा. उक्त जानकारी पूर्व प्रक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए 10 काउंटर तैयार किया गया है. यहां जीरो से पांच साल के बच्चों का नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जायेगा. इस दौरान आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किया जायेगा. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है. शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक होगा. बच्चों का आधार बनाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता का आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर आना जरूरी है.
तनिष्क ने मनाया रिटेल इम्प्लाई डे
मुख्य बाजार क्षेत्र डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम में गुरुवार को रिटेल इम्प्लाई डे मनाया गया. स्टोर मैनेजर माधुरी महेशका ने कहा कि इस दिन को रेड डे भी कहा जाता है. इसलिए इस दिन सारे तनिष्क कर्मचारी लाल पोशाक पहन कर आते हैं और उत्सव मनाते हैं. यह विशेष दिन सभी रिटेल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने और सराहना करने के लिए समर्पित है. इस मौके पर फ्लोर मैनेजर अदिति, सोनम, स्वाति, प्रीतम, चिंटू आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है