पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय कार्तिक मेला शुरू
पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय कार्तिक मेला शुरू
बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में शुक्रवार से कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्तिक मेला शुरू हो गया. यहां 17 नवंबर तक चलने वाले भगवान कुमार कार्तिकेय के मंदिर में पूजा व मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां मंदिर के प्रधान पुजारी अजय झा हैं. यहां भगवान कुमार कार्तिकेय को भोग में मूढ़ी व शक्कर से बनी मिठाई चढ़ाया जाता है. बता दें कि यहां मेले के संयोजन व व्यवस्था संचालन ग्रामीण स्व. सत्यदेव राय, स्व.नरसिंह राय व स्व.ठाकुर प्रसाद राय के परिवार के लोगों द्वारा पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ इस बार भी किया जा रहा है. पूजा व मेले की व्यवस्था में श्यामसुंदर राय,सुवेश प्रसाद राय,प्रो.वरूण कुमार राय,अशोक राय,अरूण कुमार राय,शिशिर कुमार,संतोष कुमार राय,डा.अनिल राय व सुनील राय आदि समेत अन्य कई ग्रामीण जुटे हुए हैं. एसडी कालेज,गौरीपुर के स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण कुमार राय,पूर्व पंसस प्रतिनिधि नीतेश कुमार चौधरी व सुर्दशन भारद्वाज बताते हैं कि इस पूजा के मौके पर गांव की ब्याहता बेटियां/सवासिन गौरीपुर जरूर पहुंती हैं. युवा संघ के सुर्दशन भारद्वाज,बिट्टू,गुलशन,सुमन,साजन,मोहित,सुजेश,सन्नी,राजा व अंकित आदि ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन 18 की सुबह में परंपरानुसार होगा.यह पूजा गंगा कटाव के पूर्व पुराने गौरीपुर गांव में इसका इतिहास सौ वर्षों से भी अधिक का है.
श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर पवित्र गंगा नदी में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. अहले सुबह से ही सुदूर क्षेत्रों से निजी वाहनों व किराये के वाहनों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा.इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में अपने अपने इष्ट देवों की पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया.जहाज घाट पर इस अवसर दंडाधिकारी के रूप में बीएओ अनिल कुमार चौधरी गोताखोर व पुलिस अधिकारी के साथ मौजूद दिखे.कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शहर में दो घंटे तक लगा रहा जाम
शुक्रवार को नोइंट्री के टूटते ही शहर में भीषण जाम लग गया. जिसको लेकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड सहित आसपास के इलाकों से आये गंगा स्नान करने वालों को जाम में घंटों फंसे रहना पड़ा. पूर्णिमा के दिन लोग स्नान कर पूजा-अर्चना के साथ दीप दान कर अपने व्रत को समाप्त करते हैं. इसको लेकर गुरुवार की रात से ही कहलगांव व बाबा बटेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुटनी प्रारंभ हो चुकी थी. त्रिमुहान के समीप प्रशासन द्वारा लगाये गये नो इंट्री से छोड़ी गयी भारी वाहनों के शहर में प्रवेश हाेते ही पूरा शहर जाम हो गया. जाम सुबह करीब सात बजे से 9 बजे तक लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है