Bhagalpur news तीन दिवसीय श्याम महोत्सव का आगाज
श्याम महोत्सव का 35वां आयोजन धूमधाम से बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया जा रहा है
श्याम महोत्सव का 35वां आयोजन धूमधाम से बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया जा रहा है. बिहार टेंट नवगछिया इम्तियाज व बंगाल के कारीगरों ने बाबा का भव्य दरबार फूलों से सजाया था. पंडित मुन्ना शर्मा व पंडित अमर शर्मा ने बाबा की ज्योत जलायी. पूजा अर्चना के बाद अखण्ड पाठ वाचक विशाल शर्मा और हेमन्त शर्मा (कोलकाता) और नृत्य नाटिका (कोलकाता) के साथ 201 महिलाओं ने बाबा का अखंड पाठ किया. बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. भक्तों के बीच टॉफी, खिलौने बाटे गये. रात पटाखे फोड़ व केक काट नये साल का स्वागत किया गया. भक्तों ने एक दूसरे को गले लग नये साल की बधाई दी. एक जनवरी को नगरवासी सुबह से ही लाइन लग कर बाबा की ज्योत लेंगे. दोपहर दो बजे से ( सूरजगढ़) से आये संजय सेन व (कोलकाता) से आये धरणीधर दाधीच ने श्याम के भजनों पर श्याम भक्तों को खूब रिझाया. नये साल पर लोग पिकनिक मनाने दूर-दूर जाते हैं. नवगछिया नगरवासी श्याम के भजनों में सराबोर रहते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, वरुण केजरीवाल,राकेश भरतिया, गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, संदीप चिरानिया, अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभु रुंगटा, शिव डोकानियां, संतोष यादुका, राकेश चिरानियां, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियां, कानू चिरानियां, सोयम चिरानियां, अंकित केडिया, पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रीति चिरानियां, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियां, नीतू चिरानियां लगे हैं.
अजगैवीनाथधाम में नये वर्ष की तैयारी पूरी
सुलतानगंज अजगैवीनाथधाम में नये वर्ष 2025 को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार को नया साल मनाने को लेकर लोगों में उत्साह है. मंगलवार की रात 12 बजते ही जश्न मनाते युवाओं ने आतिशबाजी की. नया साल के प्रवेश करते ही उत्साह उमंग देखा गया. अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना कर देवघर के लिए प्रस्थान करने को लेकर कई श्रद्धालुओं का जत्था वाहन से मंगलवार शाम ही पहुंचा, जो बुधवार को नये वर्ष में गंगा स्नान कर बाबाधाम जायेगे. बाजारों में खरीदारी को लेकर काफी चहल पहल देखी गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है.शहर मेंं लगा रहा जाम
सुलतानगंज एनएच-80 सड़क निर्माण को लेकर शहर में बाइपास रोड, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड में जाम की स्थिति मंगलवार को दिनभर बनी रही. अपर रोड में निर्माण होने से उस रोड में वाहन की आवाजाही बंद है. दिलगौरी मोड़ से शाहकुंड पथ पर भी सड़क पीसीसी ढलाई का काम चलने से दिलगौरी के रास्ते शाहाबाद होते अबजूगंज में एनएच सड़क पर वाहन निकलने का रास्ता बंद है, जिससे वाहनों का दबाव अबजूगंज से थाना चौक, बाइपास रोड, स्टेशन रोड, घाट रोड में बढ गया है. जाम से लोगो को परेशानी हुई. सड़क बाधित होने से आवागमन के लिए लोग विभिन्न गली से वैकल्पिक मार्ग अपना कर गतंव्य को पहुंच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है