तीन अलग-अलग सड़क हादसों में घायल तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को तीनों मृतकों से संबंधित पीआइ मिलने के बाद बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. केस 1. ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारा था धक्का गोराडीह थाना क्षेत्र के महगामा मोड़ के समीप नौ दिसंबर को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ससुराल जाने के दौरान एक युवक घायल हो गया था. इसके बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक बांका जिला के नवादा बाजार स्थित वार्ड संख्या 7 का रहने वाला मो अमजद आलम था. उसकी पत्नी ने बताया कि उनके मो अमजद नौ दिसंबर को बाइक से ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ केस 2. इलाज के दौरान मौत महिला की मौत मां जीविका संस्था में काम करने वाली कंचन देवी विगत मंगलवार को शाहकुंड के पंचकठिया चौक के समीप सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के बेटे शाहकुंड पंचकठिया निवासी आनंद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को संस्था जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गयी थी. केस 3. बारात जाने के दौरान हादसे में दो युवक घायल, एक की मौत सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर-दासपुर रोड पर बगीचे के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में बारात जा रहे सुल्तानगंज निवासी बाइक सवार दो युवक घायल हो गये थे. उन्हें देर रात इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक की मौत तड़के इलाज के दौरान हो गयी. मृतक सुल्तानगंज के वार्ड संख्या पांच निवासी नाटू मंडल का पुत्र नितीश कुमार था. वहीं उसके साथ घायल पड़ोसी पिंटू कुमार है. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है