स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा में तीन निष्कासित

टीएमबीयू में स्नातक 2021-24 पार्ट थ्री की बची परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. अलग-अलग कॉलेज सेंटर से तीन स्टूडेंट्स को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:02 PM

टीएमबीयू में स्नातक 2021-24 पार्ट थ्री की बची परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. अलग-अलग कॉलेज सेंटर से तीन स्टूडेंट्स को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. एसएम कॉलेज सेंटर से प्रथम पाली में टीएनबी कॉलेज के एक छात्र, बीएन कॉलेज सेंटर से मुस्लिम डिग्री कॉलेज के एक छात्र व टीएनबी कॉलेज सेंटर से दूसरी पाली में महादेव सिंह कॉलेज के एक छात्र को जूलॉजी की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा में करीब 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. छह जुलाई तक परीक्षा चलेगी. —————————— विवि से निर्धारित वेतन के अनुसार ही किया जाये भुगतान टीएमबीयू के वैधानिक समिति से निर्धारित किये गये वेतन के अनुसार ही भुगतान करने की मांग की है. इसे लेकर एसएम कॉलेज कर्मचारी महासंघ इकाई का एक शिष्टमंडल गुरुवार को रजिस्ट्रार से मुलाकात की. संघ के सचिव कानन राजू ने कहा कि वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन निर्धारण पूर्जी प्राप्त हुआ है. सभी कर्मचारियों का एक इंक्रीमेंट से लेकर छह हजार रुपये से अधिक राशि वेतन से कटौती कर दी गयी है. ऐसे में कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सेवा देने के बाद भी वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन में कटौती कर देना कहीं से उचित नहीं है. ———————– विवि के सफाई कर्मी ने पैसा काटे जाने पर किया हंगामा टीएमबीयू के सफाई कर्मियों ने बकाया मानेदय का पैसा काटे जाने पर गुरुवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हंगामा किया. सफाई कमिर्यों ने बताया कि उनलोगों को सात माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. अब भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है, तो रजिस्ट्रार का कहना है कि सभी रविवार व पर्व-त्योहार में मिलने वाली छुट्टी काटी जायेगी. इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया की जायेगी. इसे लेकर सफाई कर्मी आक्रोशित हो गये. उधर, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि नियमानुसार भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version