पुराना मामला नहीं उठाने पर मारपीट में तीन घायल, केस दर्ज

महिला ने 14 लोगों पर घर में घुस कर मारपीट कर तीन लोगों को जख्मी करने का मामला दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 1:09 AM

पीरपैंती इशीपुर थानाक्षेत्र बाराहाट की शादीशुदा महिला बीबी शरीफन ने अपने ससुराल पक्ष पीरपैंती थानाक्षेत्र के रोशनपुर वालों 14 लोगों पर घर में घुस कर मारपीट कर तीन लोगों को जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. मारपीट में घायल महिला के मायके वालों में सिद्दीक खान, मो संसार व बीबी शरीफन का इलाज पुलिस ने मेहरमा (गोड्डा) अस्पताल में करवाया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी रोशनपुर के मो अयूब से 25 वर्ष पहले हुई थी व उसको छह संतान है. ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. पहले उसने पीरपैंती थाने में ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कराया है. ससुराल वाले लगातार उसपर व उसके मायके वालों पर केस उठाने का दबाव डाल रहे थे, लेकिन उनलोगों ने सच्चाई का साथ नहीं छोड़ा व न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस बीच रविवार को ससुराल के मो अब्बास, मो अयूब, मो फुरकान, मो इमरान, मो अमर, मो शोएल, मो एहसान आदि सहित 14 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष के मो अयूब के भी घायलावस्था में रेफरल अस्पताल पीरपैंती में इलाज करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

बस चालक व बाइक सवार में विवाद पुलिस ने सुलझाया

पीरपैंती इशीपुर थाना पुलिस की सक्रियता से रविवार को बस चालक व बाइक सवारों के बीच संघर्ष नहीं हो सका. रविवार को एनटीपीसी थानाक्षेत्र के नंदलालपुर के पास बाइक सवार युवकों व बस चालक में साइड लेने के सवाल पर झड़प हो गयी. बाइक सवारों ने अपने सहयोगियों के साथ बस को खदेड़ कर, इशीपुर थानाक्षेत्र के बाराहाट बाजार में रोका व पुनः झड़प शुरू कर दी तब तक इसकी सूचना किसी ने इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर को दी.उन्होंने तत्काल सदलबल घटनास्थल पहुंच दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया. पुलिस सक्रिय भूमिका नही निभाती, तो किसी अप्रिय वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version