झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो वार्ड नौ की रूपा कुमारी पति दीपक कुमार सिंह ने जमीन विवाद में मारपीट का थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे दरवाजा पर बैठी थी, तभी शुभम कुमार, जितेंद्र कुमार, अमर कुमार, राहुल कुमार, मंटू सिंह, माधुरी सिंह, धमेंद्र कुमार, देवेंद्र उर्फ देबो सिंह हथियार से लैस गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. भैंसुर पंकज सिंह मुझे बचाने आये, तो उसके साथ मारपीट करने लगे. पुत्र आनंद कुमार के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मारपीट में पति दीपक सिंह के हाथ की अंगुली टूट गयी है. शरीर के अन्य अंगों में चोट है. उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. अभियुक्तों ने दो हजार रुपये जख्मी पति की जेब से निकाल लिया. कान की बाली छीन लिया. दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सास, गोतनी व परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट की है. आठ माह पूर्व दोनों पक्षों में हिंसक मारपीट हुई थी, जिसका केस बिहपुर थाना में दर्ज है. अभियुक्तों ने धमकी दी है कि अभी तक कुछ नहीं हुआ है. तुम सभी का नरसंहार कर देंगे. झंडापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
880 लोगों पर 126 की कार्रवाई, 220 लोगों ने भरा बंधपत्र
अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 880 लोगों के खिलाफ 126 की कार्रवाई की गयी, जिसमें 220 लोगों ने बंधपत्र भरा. एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि कहलगांव तथा सन्हौला प्रखंड में कुल 42 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. बनस्पति, श्यामपुर, एनटीपीसी गेट नंबर एक, भल्लू सुजान और महेशामुंडा को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में काफी भीड़ रहती है. पूजा समिति को निर्देशित किया गया है. रावण दहन के क्रम में विशेष ध्यान दिया जाए.घोघा ओलपूरा में भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है