अनियंत्रित कार डीसीएम ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत

एनएच-31 ज्योति ढाबा के समीप शुक्रवार की सुबह लाइन होटल संचालक की कार अनियंत्रित होकर डीसीएम ट्रक में घुस गयी. कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:17 AM

गोपालपुर. एनएच-31 ज्योति ढाबा के समीप शुक्रवार की सुबह लाइन होटल संचालक की कार अनियंत्रित होकर डीसीएम ट्रक में घुस गयी. कार सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगा कर कार को डीसीएम ट्रक से बाहर निकलवाया. कार सवार तीनों लोगों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. सूचना पर रंगरा थाना पुलिस भी पहुंची. मरने वालों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र भवानीपुर गांव के सुभाष यादव का पुत्र चंद्रहास यादव, पन्ना लाल यादव का पुत्र सनोज यादव व खगड़िया जिले के बासुकी यादव का पुत्र प्रभाकर यादव के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों शिव मंदिर चौक भवानीपुर में लाइन होटल का संचालन करते थे. सुबह 4:00 बजे के बाद लाइन होटल से अपने घर भवानीपुर गांव जा रहे थे. कार अनियंत्रित हो सामने जा रहे डीसीएम ट्रक में घुुस गयी. कार पीछे से अंदर चली गयी. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों के दहाड़े मार कर रोने से अनुमंडलीय अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के वक्त आयी तेज आवाज प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के वक्त एक तेज आवाज हुई. उन्हें लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट किया है, लेकिन जब नजदीक जाकर देखा, तो एक कार ने डीसीएम में टक्कर मार दी, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. प्रत्यक्षदर्शी सुजय कुमार साह ने कहा कि तेज आवाज सुनाई दी. होटल में ही बैठे थे. नजदीक जाकर देखा, तो तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना से आसपास दहशत का माहौल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version