सूरत में दीवार काट बैंक लॉकरों को लूटने वाले तीन गिरफ्तार, भागलपुर और मुंगेर में हुई कार्रवाई

Bhagalpur Munger News: भागलपुर और मुंगेर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके घरों से बैंक लॉकरों से लूटे गये गहनों की बरामदगी हुई है.

By Paritosh Shahi | December 24, 2024 10:09 PM

Bhagalpur Munger News: गुजरात के सूरत जिला के कोसंबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की दीवार को काट छह लॉकरों से हुई लाखों के गहनों और नकद की लूट मामले में तीन लोगों को भागलपुर और मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये तीन अभियुक्तों में से दो को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को भागलपुर कोर्ट ने 96 घंटों का ट्रांजिट रिमांड दे दिया. कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गुजरात से पहुंची स्पेशल ब्रांच की टीम का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर अनिल एस चौहान कर रहे थे.

गुजरात पुलिस सड़क मार्ग से ले गई साथ

अनिल एस चौहान ने बताया कि मुंगेर जिला की एसटीएफ टीम की मदद से मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना क्षेत्र के मधुवन दरियापुर गांव निवासी खिरो प्रकाश बिंद (24) और असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी कुंदन कुमार धरनीधर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही भागलपुर के शाहकुंड स्थित बेल्थू निवासी बादल की भी गिरफ्तारी की गयी है. खिरो और कुंदन का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद एक टीम उन्हें लेकर सड़क मार्ग से गुजरात के लिए रवाना हो गयी. बादल का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं मिलने की वजह से एक टीम ट्रांजिट रिमांड मिलने का इंतजार कर रही है.

सीसीटीवी से हुई पहचान

एसटीएफ टीम ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गयी. एक अभियुक्त को पहले ही गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने फुटेज में दिख रहे अन्य अभियुक्तों की पहचान की और उनसे संबंधित जानकारी पुलिस को दी. इसके आधार पर गुजरात से पुलिस टीम भागलपुर और मुंगेर पहुंची थी. तीनों अभियुक्तों के घरों से बैंक लॉकरों से लूटे गये गहनों की भी बरामदगी की गयी.

गुजरात पुलिस के पदाधिकारियों ने बताया कि ठीक इसी मोडस ऑपरेंडी से यूपी के लखनऊ में भी बैंक की दीवार काटकर दर्जनों लॉकरों से गहनों व नकदी की लूट की गयी थी. एक दिन पहले यूपी पुलिस ने उस कांड के आरोपी को मुंगेर से गिरफ्तार किया था. गुजरात से आयी पुलिस टीम के सदस्यों ने बताया कि दो साल पूर्व गुजरात के अंकलेश्वर में हुए लूट कांड मामले में भी भागलपुर जिला के रहने वाले छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में लेडी कॉन्स्टेबल ने सहेली से की लव मैरिज, सामने आयी कई तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version