एक साथ उठी तीन अर्थी, बच्चों के चीत्कार से हर कोई दहला

एक साथ उठी तीन अर्थी, बच्चों के चीत्कार से हर कोई दहला

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:45 AM

जगदीशपुर के मोहदीपुर में शनिवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत की घटना के बाद रविवार को पोस्टमार्टम के पश्चात तीनों शव गांव लाया गया. शवों के पहुंचते हीं मृतकों के छोटे-छोटे मासूम बच्चों व परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक पुनील यादव तथा उसकी पत्नी शाखो देवी को एक हीं अर्थी पर लिटाया गया. इतना हीं नहीं दंपत्ति का अंतिम संस्कार भी एक हीं चिता पर किया गया. दूसरी चिता पर दीनानाथ उर्फ दिनेश यादव का अंतिम संस्कार किया गया. पुनील यादव तथा उसकी पत्नी को पुत्र अनमोल(10) ने मुखाग्नि दी. दीनानाथ उर्फ दिनेश को उसके पुत्र पीयूष कुमार(12) ने मुखाग्नि दी. पूरे घटनाक्रम में गांव के लोग खुलकर पीड़ित परिवार का साथ दे रहे है लेकिन मासूमों की पीड़ा कम नहीं हो पा रही थी.

बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई, बीमार पिता की देखभाल की है चिंता

तीन मौतों से दो परिवार बिल्कुल बेसहारा हो चुका है. ऊपर से दोनों परिवारों पर विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब तीन-तीन लाख का कर्ज है. जिसे किश्तों में पुनील और दीनानाथ मजदूरी करके चुका रहे थे. दीनानाथ की पत्नी लाखो देवी ने नम आंखों से अपने दर्द को बयां करते हुए बताया कि काफी हद तक लोन की राशि चुका दी गयी है. फिर भी अलग अलग कंपनी के करीब तीन लाख का लोन चुकाना रह गया है. अब तो घर में कोई कमाने वाला भी नहीं रहा तो लोन के पैसे कैसे चुका पाउंगी. कर्ज के अलावा बेटी की शादी की चिंता खाये जा रही है. एक बेटी की शादी के लायक हो चुकी है. दूसरी बेटी की शादी लगभग तय हो चुकी थी. बस फाइनल होना बाकी था. पुनील यादव की बड़ी बेटी करिश्मा की शादी हो चुकी है. लेकिन अभी आगे तीन बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी यह चिंता परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों को भी सता रही है. बता दें कि पुनील यादव के सभी बच्चे गांव के हीं स्कूल में पढ़ाई करते हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न कुमार व गांव के लोग पल पल पीड़ित परिवार की खबर ले रहे हैं और उन्हें हौसला दे रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मासूम बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए अपने स्तर से उपाय करते रहेंगे. परिवार को प्रावधान के तहत मिलने वाली हर सरकारी योजनाओं का लाभ व मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

राजद नेता की मुआवजा देने की मांग

घटना के दूसरे दिन राजद नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीडीओ, अंचलाधिकारी से मिलकर मुआवजे को लेकर यथाशीघ्र कार्यवाही पूरी करने की मांग की जाएगी.

मृतक के भाई ने दर्ज कराया यूडी केस

मृतक पुनील यादव के भाई खीरो यादव के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि शनिवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र मोहदीपुर में नाली का पानी शौचालय की टंकी में गिराने के लिए छेद करने के दौरान टंकी में गिरे छेनी को निकालने अंदर घुसे पुनील यादव की दम घुटने से मौत हो गयी. उसे निकालने गये उसकी पत्नी शाखो देवी व साढ़ू दीनानाथ यादव की भी दम घुटने से मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version