24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी के मामले में तिलकामांझी में एक, तो कोतवाली में दो नाबालिग किये गये निरुद्ध, जेजे बोर्ड में प्रस्तुत

बाइक चोरी के मामले में तिलकामांझी में एक, तो कोतवाली में दो नाबालिग किये गये निरुद्ध, जेजे बोर्ड में प्रस्तुत

भागलपुर पुलिस ने दो मामलों में बाइक बरामद कर संलिप्त नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित एनसी चटर्जी रोड में 22 जुलाई की शाम आशीष कुमार की बाइक चोरी कर ली गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को भी उठाया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विवि क्षेत्र से एक नाबालिग को पूछताछ के लिए थाना लाया, जहां उसने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की हुई बाइक बरामद की. सत्यापन के दौरान पाया गया कि थाना लाये गये आरोपित की उम्र साढ़े 17 वर्ष है. इसके बाद उसे शुक्रवार को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड होम भेज दिया गया. बता दें कि गुरुवार को यातायात पुलिस ने बाइक चोरी के संदेह में कुछ लड़कों को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया था, जहां सत्यापन के दौरान पाया गया कि लड़कों के पास से मिली बाइक चोरी की है और विगत अगस्त 2023 में जोगसर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. सख्ती से पूछताछ करने पर लड़कों ने बताया कि उन्होंने उक्त बाइक बांका जिले के अमरपुर के एक अन्य लड़के से खरीदी थी. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के सुबह अमरपुर में छापेमारी की. मामले में कोतवाली पुलिस ने दो बालकों को बाइक चोरी के मामले में निरुद्ध कर जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें रिमांड होम में भेज दिया गया. मारवाड़ी टोला से बाइक चोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला स्थित रामचंद्र पोद्दार लेन के राहुल कुमार कानोडिया की बाइक 23 जुलाई की रात 10 बजे चोरी हो गयी. उस वक्त वह बाजार से लौट कर खाना खाने के लिए घर के भीतर गये थे, जहां से उनकी बाइक चोरी कर ली गयी. मामले में उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन दिया था. इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें