आरपीएफ ने तीन झपटमारों को पकड़ कोतवाली पुलिस को सौंपा

आरपीएफ ने तीन झपटमारों को पकड़ कोतवाली पुलिस को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:57 PM

ट्रेन पकड़ने आ रही महिला पूजा देवी से बुधवार को स्टेशन चौक पर झपटमारों ने मोबाइल झपट लिया. मोबाइल झपटने के बाद एक दूसरे को मोबाइल देते हुए कुल तीन अभियुक्त स्टेशन परिसर की ओर भागे. इधर महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने भाग रहे तीनों झपटमारों को पकड़ लिया. उनके पास से मोबाइल की बरामदगी की गयी. जिसके बाद तीनों को भागलपुर आरपीएफ को सौंप दिया गया. मामले को लेकर आरपीएफ की ओर से जानकारी दी गयी है कि मामले में गिरफ्तार अभियुक्त इशाकचक निवासी मो मिट्ठू और मो राजा सहित तीनपहाड़ साहेबगंज निवासी अजीत रविदास शामिल हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन चौक पर हुई घटना की वजह से तीनों आरोपितों को कोतवाली पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है. क्लबगंज में हुई छापेमारी में ब्राउन सुगर सहित कई अन्य अवैध सामान बरामद, छह हिरासत में भागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के क्लबगंज में बुधवार रात जिला पुलिस की विशेष टीम ने वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी को पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार उक्त टीम में पांच थानों की पुलिस सहित सीआइएटी शामिल थी. क्लबगंज स्थित निरोज साह के घर छापेमारी में भारी मात्रा में ब्राउन सुगर सहित तौलने की मशीन, सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सहित कई अवैध सामान को जब्त किया गया है. उक्त मामले में निरोज साह के बेटे समीर सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक हुई जांच में करीब 79 पुड़िया ब्राउन सुगर की बरामदगी की बात कही जा रही है. उक्त छापेमारी को लेकर एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पुख्ता जानकारी दी जायेगी. विशेष अभियान में 6 गिरफ्तार, 20 वारंट निष्पादित भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 6 अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियान के दौरान कुल 20 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. यातायात नियमों के उल्लंंघनकारी वाहन चालकों से कुल 79 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. डीएम के नाम से बने फेक फेसबुक अकाउंट मामले में एसएसपी को भेजा पत्र भागलपुर. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नाम और फोटो का प्रयोग कर बनाये गये फेसबुक प्रोफाइल से साइबर अपराधियों ने कई लोगों को मैसेज और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पैसों की मांग की थी. उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के प्रभारी और वरीय उप समाहर्ता की ओर से बुधवार शाम इस बाबत जांच को लेकर एसएसपी को पत्र सौंपा गया. पत्र मिलने के बाद एसएसपी के स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इसकी जिम्मेदारी साइबर टीम को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version