हैप्पी वैली के तीन छात्रों ने जेईई मेन में मारी बाजी

हैप्पी वैली के तीन छात्रों ने जेईई मेन में मारी बाजी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:35 PM

भागलपुर. शहर के हैप्पी वैली स्कूल के तीन छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा में बाजी मार ली है. सफल छात्रों में अमृत राज, हेमंत कुमार, दर्श चौहान शामिल है. तीनों छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक डाॅ संजय कुमार सिंह ने उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी. प्राचार्य चंचल गिरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्र जेईई मेन में सफल हुए. यह उनकी मेहनत, समर्पण और विद्यालय के शिक्षकों की उत्कृष्ट दिशा निर्देशन का परिणाम है. हम भविष्य में भी छात्रों को बेहतर तरीके से उत्कृष्ट शिक्षा देने का सतत प्रयास करेंगे.

नवयुग में स्वच्छता जागरूकता के लिए हुई चित्रकला प्रतियोगिता

भागलपुर. नवयुग विद्यालय में टाटा एआईजी के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत किया. बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. प्रतियोगिता के अंत में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किये गये. विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्लोल चक्रवर्ती ने कहा कि “स्वास्थ्य और स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने टाटा एआइजी का आभार व्यक्त किया. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का आगमन नौ को, तैयारी जोरों परसमय सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठन की ओर से बुधवार के गौशाला परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने एवं संचालन महामंत्री सुनील जैन ने किया. बैठक में नौ मार्च को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के भागलपुर आगमन और सैंडिस कंपाउंड में सत्संग आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं समय के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जायेगा. बेंगलुरु के परम तेज, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक प्रशांत, गणेश सुल्तानिया, वाराणसी के आनंद एवं मुंबई के आकर्षण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version