6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चोरों की गिरफ्तारी के बाद तीन कांडों का हुआ उद्भेदन

तीन चोरों की गिरफ्तारी के बाद तीन कांडों का हुआ उद्भेदन

तीन जनवरी को लोदीपुर में हुए गृहभेदन मामले में पुलिस ने छानबीन कर की चोरी हुए सामानों की बरामदगी लोदीपुर थाना क्षेत्र में तीन जनवरी 2025 को हुए गृहभेदन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन चोरों को पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये कई सामानों की बरामदगी भी की गयी. गहन पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों चोरों ने बताया कि उन लोगों ने इलाके में पिछले छह माह के भीतर तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देने के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने सोमवार देर शाम अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण ने बताया कि तीन जनवरी को हुई चोरी मामले की जांच को लेकर लोदीपुर थाना के पदाधिकारियों और बलों की एक टीम गठित की गयी थी. जिसने जांच करते हुए घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों में लोदीपुर के सरमसपुर निवासी सोनू मंडल, मुनीलाल मंडल उर्फ पुनिया और इशाकचक निवासी संजय यादव उर्फ कुक्कु को गिरफ्तार किया है. सोनू मंडल के विरुद्ध लोदीपुर में वर्ष 2021 में चोरी और सबौर थाना में वर्ष 2024 में डकैती का मामला दर्ज है. मुनीलाल मंडल उर्फ पुनिया के विरुद्ध लोदीपुर में वर्ष 2021 और 2024 में चोरी के दो मामले दर्ज हैं. चोरों ने स्वीकार किया कि उन तीनों ने ही लोदीपुर में वर्ष 2024 में दो अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी हुई तीन एलईडी टीवी, साउंड बॉक्स, ताला और गेट तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले हथौड़ा और सब्बल के अलावा इंवर्टर और बैटरी की बरामदगी की गयी. कांड का उद्भेदन करने के लिए गठित टीम में लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार सहित एसआइ बिनोद कुमार, एसआइ नंद कुमार, एसआइ शिलानाथ सिंह, एसआइ प्रेमचंद कुमार, ट्रेनी एसआइ गौतम कुमार सहित लोदीपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें