जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक स्थित रेलवे पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों की चोरी मामले का भागलपुर पुलिस ने चार घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है. उक्त मामले में पुलिस ने पुलिस ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. साथ में दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया है. चोरी किये गये सामान की बरामदगी भी कर ली गयी है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी. सिटी एसपी की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि 16 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक में रेलवे अंडरग्राउंड पुल के निर्माण सामग्री स्टोर रूम में कुछ अज्ञात लोगों ने घुस कर कंस्ट्रक्शन से संबंधित सामग्रियों और उपकरणों की चोरी कर ली. मामले में जगदीशपुर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. मामले की जांच, उद्भेदन, गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने कांड के प्रतिवेदन के चार घंटे के भीतर ही इसका उद्भेदन कर गिरफ्तारी और बरामदगी कर ली. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के गोविंदपुर नवटोलिया के रहने वाले गोलू कुमार, पुरैनी बाजार निवासी विक्रम राम और रतन कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके अलावा पुलिस ने दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 1 चप्सा मशीन, 1 सीलिंग फैन, 1 स्टैंड फैन, 2 मोटा पाइप भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में शामिल सदस्यों में जगदशीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गणेश कुमार, एसआइ रामचंद्र यादव, एसआइ मुलायम यादव, एसआइ बमबम यादव, हवलदार इंतकाम खान, सिपाही मनोहर पासवान शामिल थे. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को गुरुवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. मामले में पुलिस उक्त अभियुक्तों से उनके द्वारा कारित किये गये अन्य घटनाओं को लेकर देर रात तक पूछताछ करती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है