जोगसर क्षेत्र से टोटो तो तिलकामांझी व तातारपुर से बाइक चोरी, केस दर्ज

जोगसर क्षेत्र से टोटो तो तिलकामांझी व तातारपुर से बाइक चोरी, केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:09 PM

शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. विगत दो दिनों में शहरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र से चोरी हुई तीन वाहनों के मामले में केस दर्ज कराया गया है. लोदीपुर के बिशनपुर जिच्छो निवासी मिथलेश कुमार यादव की टोटो (ई-रिक्शा) विगत 26 दिसंबर को जिला कोषागार के पास से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी टोटो कोषागार कार्यालय के बाहर खड़ी कर स्टांप पेपर खरीदने के लिए गये थे. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. इधर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड की पार्किंग से गोराडीह के सतजोरी निवासी शिक्षक मदन कुमार की बाइक विगत 25 दिसंबर को चोरी हो गयी. उनकी पत्नी सुनीता कुमारी की ओर से तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 25 दिसंबर को वह अपने पति के साथ बाइक से शाम 6 बजे सैंडिस कंपाउंड गयी थी. जहां उनके पति ने बाइक पार्किंग में लगा दी और वे लोग सैंडिस में घूमने के लिए चले गये. करीब एक घंटे बाद जब वे लोग वापस पार्किंग पहुंचे तो वहां से बाइक गायब थी. कहलगांव के एकचारी निवासी गोलू कुमार की बाइक एमपी द्विवेदी रोड स्थित दवा पट्टी से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तातारपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह दवा पट्टी स्थित एक दुकान में काम करते हैं. हर रोज की तरह 25 दिसंबर को भी वह बाइक से काम पर गये थे और बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर दी थी. शाम के वक्त जब वह काम कर अपनी बाइक के पास आये तो पाया कि बाइक वहां से गायब थी. उन्हें आशंका है कि उनकी बाइक विगत 4 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी. तीनों ही मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version