फतेहपुर में हुए हत्या मामले में गिरफ्तार तीन नामजद महिला अभियुक्तों को भेजा गया जेल

फतेहपुर में हुए हत्या मामले में गिरफ्तार तीन नामजद महिला अभियुक्तों को भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:21 PM

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के फतेहपुर मंसूरी टोला में रहने वाले मो सुब्बो मंसूरी के बेटे 22 वर्षीय अफाक मंसूरी की उसके गोतिया के लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. मामले में पिता के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने हत्याकांड का केस दर्ज करने के बार एफआइआर में नामजद तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें बुधवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी महिला अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त मो हाशिम मंसूरी की मां बीबी असगरी, उसकी पत्नी बीबी हीना और उसके भाई की पत्नी बीबी रविना शामिल हैं. रास्ते पर रखे एक ईंट को लेकर शुरू किया विवाद, एक घंटे बाद हरवे हथियार के साथ घुसे थे आरोपित पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान में उल्लेख किया है कि विगत 9 सितंबर को रात करीब साढ़े 9 बजे रात में वे लोग खाना खाने वाले थे तभी उनके गोतिया मो हाशिम मंसूरी उर्फ हशमा अचानक रास्ते पर रखे एक ईंट को लेकर गाली गलौज करने लगा. जब उनकी बड़ी बेटी उक्त लोगों से गाली गलौज का कारण पूछने गयी तो उन लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे धकेल दिया. घर से उनके बेटे अफाक को खींच कर निकाला और उसके साथ मारपीट करने लगे. और फिर धमकी देकर चले गये. इसके कुछ देर बाद ही सभी आरोपित मो हाशिम मंसूरी, मो आरिफ मंसूरी, सज्जाद मंसूरी, मो बेलाल, बीबी असगरी, बीबी हीना, बीबी रविना आदि लाठी-डंडे और रॉड से लैश होकर उनके घर में आ गये. उन लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उक्त लोगाें ने उनके बेटे के सिर पर रॉड से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपित उनके बेटे को मृत समझ कर वहां से भाग गये. घटना के बाद वे लोग अपने बेटे को देर रात ही मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मंगलवार सुबह यानी 10 सितंबर की सुबह उनके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version