नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एक अलग कांड में भी नामजद आरोपित है शंकर प्रसाद साह, रिमांड पर लेकर की जायेगी पूछताछ कुछ दिन पूर्व ही सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में हुई हत्या के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. सुलतानगंज में हुई घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई तो नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले एक मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सुलतानगंज थाना में ही गिरफ्तार अभियुक्त अब्जूगंज निवासी शंकर प्रसाद के विरुद्ध इसी तरह का एक और केस दर्ज है. रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद अब उसे दूसरे केस में रिमांड किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में गठित टीम में कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ शक्ति पासवान दलबल के साथ आरोपित के घर पर छापेमारी की. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शंकर प्रसाद साह के विरुद्ध अलग अलग लोगों से 40 लाख रुपये से अधिक ठगी करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद शंकर प्रसाद साह से गहन पूछताछ की गयी. उसने अपने गिरोह में शामिल कोलकाता में रहने वाले छह लोगों का नाम और पता बताया है. जल्द ही पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल जायेगी. शंकर प्रसाद साह के विरुद्ध 27 सितंबर 2024 को सुलतानगंज के ही रहने वाली शबाना खातून द्वारा केस दर्ज कराया गया था. पुलिस जांच कर रही थी. जांचकर्ता ने शंकर प्रसाद साह पर लगे आरोपों को सही पाया था. वरीय पुलिस अधिकारियों से मामले में शंकर प्रसाद साह की गिरफ्तारी का आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है