14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर महिलाओं का जेवर खुलवाने वाला ठग धराया

झांसा देकर महिलाओं का जेवर खुलवाने वाला ठग धराया

विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज इलाके में साधु के वेश में आये ठग को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है. स्थानीय लोगाें ने बताया कि साधु बनकर घर जाकर महिलाओं को सम्माेहित कर रहा था और उनके गहने जेवर उतरवा कर चला जा रहा था. एक महिला ने जब इलाके के लोगों को इसकी जानकारी दी तो सभी मिल कर उसकी खोजबीन शुरू की. जहां एक घर में महिला को ठगते हुए उसे रंगेहाथ पकड़ कर सौंप दिया गया. हालांकि थानाध्यक्ष ने मामले में जांच के बाद ही कुछ भी जानकारी देने की बात कही. महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल मोहल्ले में सोमवार रात एक घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रात के वक्त अचानक एक महिला अपनी खिड़की से निकल कर बचाओ बचाओ कह कर चीखने लगी. इस बात पर मोहल्ले के लोग उस घर में पहुंचे. जहां एक महिला को घर के कमरे में बंद पाया. महिला को निकालने के बाद महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे कमरे में बंद प्रताड़ित करते हैं. इस बात की जानकारी बरारी पुलिस को भी दी गयी थी. खबर लिखे जाने तक बरारी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. शराब के साथ युवक गिरफ्तार इशाकचक पुलिस ने रविवार देर रात शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार रात गश्ती के दौरान युवक की संदिग्ध गतिविधि देख उसे रोका गया तो वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जांच के दौरान शराब बरामद किया गया. युवक अमित कुमार इशाकचक का रहने वाला है. सोमवार को उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खेत में दौरान करंट लगने से बच्चे की मौत सन्हौला थाना क्षेत्र के भुरिया टोला निवासी सुभाष लाल मंडल का 12 वर्षीय बेटा सिट्टू सोमवार को शौच करने के दौरान करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी पाकर सन्हौला थाना के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें