जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के समीप स्कूल से लौटे पोते को लेकर घर जा रही महिला का शातिरों ने सोने का कंगन उड़ा लिया था. शनिवार दिन में हुई घटना के बाद महिला ने पहले अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शाम के वक्त महिला अपने बेटे के साथ जोगसर थाना पहुंची. जहां महिला के बेटे के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया. थाना को दिये गये आवेदन में गौतम कुमार ने जानकारी दी है कि वे लोग मूल रूप से लखीसराय स्थित बड़हिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वर्तमान में आदमपुर घाट रोड पर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को उनकी मां मंजूला देवी हर रोज की तरह सुबह करीब 11 बजे अपने पोते आनंद को लाने के लिए आदमपुर चौक गयी थी. पोते को लेकर पैदल ही घर आ रही थी तभी दो बाइक पर सवार चार लोग उनके पास आ गये. जहां चारों ने एकमत होकर कहा कि दिन में इस तरह सोने का कंगन और जेवर पहन कर घूमना सुरक्षित नहीं है. उक्त कंगन को खोल कर बैग में रखने की सलाह दे दी. पर उनकी मां पहले नहीं मानी. इसके बाद उक्त चारों अपराधियों ने उनकी मां पर कंगन खोलकर बच्चे के बैग में डालने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसपर मां घबरा गयी ओर कंगन को खोल बैग में रखने लगी. इसी बीच दोनों बाइक पर सवार युवकों में से एक ने उनके हाथ से कंगन छीन लिया और आमदपुर चौक की तरफ तेज रफ्तार में फरार हो गये. महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी सोने की कंगन करीब सवा तीन भर की थी. इधर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया रविवार को की गयी. हालांकि रविवार को कई दुकानों के बंद होने की वजह से कुछ जगहों का फुटेज पुलिस को नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है