दो लाख का बंडल बोल कर थमाया लगाया 50 हजार का चूना

दो लाख का बंडल बोल कर थमाया लगाया 50 हजार का चूना

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:27 PM

कोतवाली थाना में किलाघाट इलाके के रहने वाले नरेश गोस्वामी के आवेदन पर अज्ञात ठगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत 11 नवंबर को वह खलीफाबाग चौक स्थित एक बैंक में अपने 50 हजार जमा करने के लिए कतार में खड़े थे. तभी एक युवक उनके पास आया और उसने दो लाख रुपये जमा कराने की इमरजेंसी बतायी और एक काम कर कुछ देर में लौटने की बात कही. यह कहते हुए उक्त युवक ने अपने दो लाख रुपये और पैसे जमा कराने का पुर्जा उन्हें थमा दिया. उनके पास मौजूद 50 हजार रुपये लेकर कुछ देर में लौटने की बात कह कर चले गये. काफी देर बाद भी जब उक्त लोग नहीं लौटे तो उन्होंने बंडल को खोल कर देखा तो उसमें कागज की गड्डियां पायी. इसके बाद उन्होंने पहले बैंक प्रबंधन और फिर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने भी बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. विगत कुछ माह से बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जाने वाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य शहर में काफी सक्रिय हो गये हैं. बबरगंज के बाद अब तिलकामांझी में चोरों का आतंक बबरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी के बाद मंगलवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित एक घर में घटना को अंजाम दिया. मामले में क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में किराये पर रहने वाले गोड्डा जिला के बेलबड्डा निवासी आशीष रंजन यादव ने थाना को आवेदन देकर मामले में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह छठ पर्व को लेकर वह अपने पूरे परिवार के साथ 5 नवंबर को अपने गांव चले गये थे. 10 नवंबर को देर शाम लौटने पर देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है. बाताया कि जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद तिलकामांझी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. बताया कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version