एटीएम बदलकर ठगों ने उड़ाया सवा लाख, केस दर्ज
एटीएम बदलकर ठगों ने उड़ाया सवा लाख, केस दर्ज
शहर में इन दिनों झांसा देकर पैसे ठगने और एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिया है. पिछले कुछ महीनों में शहरी क्षेत्र में इस तरह के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी के रहने वाले विजय कुमार सिंह के साथ हुई. इस बाबत उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि विगत 23 सितंबर की सुबह वह जीरोमाइल चौक स्थित एसबीआइ एटीएम में पैसे निकालने के लिए गये थे. एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर एटीएम के बाहर खड़ा एक व्यक्ति उनकी मदद को आया, इसके बावजूद भी पैसों की निकासी नहीं हुई. इसके बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके एटीएम से 75 हजार रुपये की निकासी हुई. इसके बाद सोनापट्टी स्थित एक ज्वेलरी शॉप से 45 हजार रुपये और 4950 रुपये की खरीद हुई है. इसके बाद जब उन्होंने अपना एटीएम चेक किया तो पाया कि उनका एटीएम बदला हुआ है. सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पाया कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आये थे. जिसमें से एक एटीएम में उनकी मदद करने वाला व्यक्ति भी था. इसके बाद उन्होंने बरारी थाना पहुंच कर केस दर्ज कराया. झौआ कोठी स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरी, केस दर्ज नहीं बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित झौआ कोठी के एक सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को हुई चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. हालांकि शुक्रवार शाम तक मामले में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिलने पर मामले में अग्रतर कार्रवाई नहीं की जा सकी है. बताया जा रहा है कि जिस सरकारी कर्मी के सरकारी आवास में चोरी हुई है वह जिला समाहरणालय में कार्यरत हैं. थानाध्यक्ष ने मामले में केस दर्ज करने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है