Bhagalpur news 138 सक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों का थंब इंप्रेशन आठ को
138 अभ्यर्थियों का आठ दिसंबर को थंब इंप्रेशन होगा
सुलतानगंज सक्षमता परीक्षा 2024 में सम्मिलित शिक्षक अभ्यार्थियों का थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया जायेगा. मूल प्रवेश पत्र को पोर्टल पर अपलोड कर कार्यालय में सुरक्षित रखा जाना है. सुलतानगंज प्रखंड के 138 अभ्यर्थियों का आठ दिसंबर को राजकीय बालिका इंटर विद्यालय भागलपुर में थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान होगा. सक्षमता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी मूल प्रवेश पत्र व आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित रह कर सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करेंगे. डीइओ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने आदेश निर्गत किया है. बताया गया कि सत्यापन कार्य के लिए निर्धारित तिथि व स्थल पर संबंधित प्रखंड के बीपीएम, लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रह सत्यापन कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन पांच तक करने का निर्देश
सुलतानगंज पीएम श्री योजना अंतर्गत चिह्नित विद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. बीआरसी के बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा कराया जायेगा. अधिक से अधिक विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया जा सके. विद्यालय की ओर से निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना है. सुलतानगंज के 49 स्कूलों में चार ने ऑनलाइन आवेदन किया है. कंपलीट दो का हुआ है, बाकी स्कूल को निर्देश दिया गया कि अविलंब निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा करें. डीपीओ ने निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक कार्य नहीं किया जाता है, तो विद्यालय प्रधान की कार्य में शिथिलता और लापरवाही से पीएम श्री योजना अंतर्गत चयन से स्कूल वंचित रह जायेगा. संबंधित विद्यालय प्रधान के साथ-साथ बीपीएम पर भी कार्रवाई की जायेगी.इंग्लिश चिचरौंन में बनेगा खेल का मैदान
अकबरनगर थाना क्षेत्र इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के ग्रामीणों व खिलाड़ियों के लिए 8,75,000 हजार की लागत से खेल का मैदान बनेगा. पंचायत सरकार भवन बनने का प्रस्ताव पारित किया गया. मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि ओमदत्त चौधरी व पूर्व उपमुखिया प्रभाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों से बैठक कर पंचायत में खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान व पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिह्नित की. जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था व बाढ़ देखते हुए कूड़ा घर के समीप जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव पारित किया. मुखिया प्रतिनिधि ओमदत्त चौधरी ने बताया कि पंचायत में एक भी छोटा या बड़ा खेल का मैदान नहीं है. पंचायत सरकार भवन नहीं रहने से ग्रामीणों को सरकारी कार्य कराने प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. वरीय अधिकारियों ने सहमति प्रदान की. चिह्नित जमीन पर एनओसी मिलने के बाद जल्द ही निर्माण की प्रकिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है