सुलतानगंज स्टेशन पर टिकट से वंचित कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
टिकट काउंटर पर टिकट नहीं मिलने से कई यात्रियों का ट्रेन टिकट नहीं लेने से छूट गयी
सुलतानगंज. रेलवे स्टेशन पर सुबह एक टिकट काउंटर पर टिकट नहीं मिलने से कई यात्रियों का ट्रेन टिकट नहीं लेने से छूट गयी. ट्रेन छूटने से कई यात्री आक्रोशित हो गये. जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने समझा बूझाकर मामला शांत कराया. यूटीएस काउंटर संख्या एक पर तैनात कर्मी के रेलवे के एक आवश्यक कार्य से कुछ देर के लिए हटने से काउंटर पर खड़े कई यात्री टिकट लेने से वंचित रह गये. डाउन इंटरसिटी के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने की सूचना पर उक्त ट्रेन से अपने गंतव्य को जाने वाले कई यात्री काउंटर संख्या एक पर टिकट लेने कतारबद्ध थे. बैंक बंद रहने से शनिवार, रविवार व सोमवार की सुबह तक का टिकट बिक्री का जमा पैसा प्राइवेट एजेंसी लेने पहुंची. काउंटर संख्या एक पर तैनात कर्मी ने एजेंसी को जमा पैसा देने के क्रम में कुछ देर तक काउंटर संख्या एक पर यात्री को टिकट नहीं दे पाया. उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने और निर्धारित समय पर उसके खुलने से टिकट लेने से वंचित रह गये यात्री आक्रोशित हो गये. मौके पर मौजूद आरपीएफ पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया गया. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्टाफ की कमी थी. प्राइवेट एजेंसी वाले जमा पैसे लेने आ गये. काउंटर संख्या एक पर तैनात बुकिंग कर्मी ने एजेंसी को पैसा देने के क्रम में 5-7 मिनट तक काउंटर एक पर यात्री को टिकट नहीं मिला. काउंटर संख्या दो पर यात्रियों को टिकट दिया जा रहा था.इसके अलावा दो एटीवीएम चालू था.यूटीएस से भी यात्री टिकट लेते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि एक यात्री उलझ गया था. हंगामा जैसी कोई बात नहीं हुई है.कुछ समय के लिए काउंटर संख्या एक पर यात्री को टिकट लेने में असुविधा हुई थी, तुरंत मामला सुलझा लिया गया. शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पचरुखी मिल्की स्कूल के समीप माउंट जियोन स्कूल के संचालक रवि प्रधान की गाड़ी पर फायरिंग मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण कुमार व एफएसएल की टीम ने जांच की. एफएसएल की टीम वाहन के टूटे शीशे को जांच के लिए ले गयी. डीएसपी ने मामले को ले थानाध्यक्ष से मंत्रणा की. मिल्की गांव के सामने हथियार बंद बदमाशों ने संचालक पर फायरिंग की थी, जिसमे संचालक बाल-बाल बच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है