पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

सुलतानगंज थाना परिसर में शनिवार को दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:37 AM

सुलतानगंज थाना परिसर में शनिवार को दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष प्रियरंजन, बीडीओ संजीव कुमार, नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, पुलिस पब्लिक शांति समिति के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद सहित शांति समिति के सदस्य, काली पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य के लोग मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया. उपस्थित लोगों ने प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया. शांति व सौहार्द्धपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया. थानाध्यक्ष सहित उपस्थित अधिकारी ने प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की बात कही. निगरानी ड्रौन कैमरा से किया जायेगा. पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ फायर और इलेक्ट्रीक सेफ्टी मानक के अनुरूप पंडाल बनाने को कहा गया. काली पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. विसर्जन तीन नवंबर को होगा. सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती भी सुनिश्चित की जायेगी.

दीपावली को लेकर प्रशासन मुश्तैद है

नवगछिया दीपावली और काली पूजा को लेकर प्रशासन मुश्तैद है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि आने वाले समय में मिठाई व पटाखों के दुकानों की जांच की जायेगी. यदि कोई दुकानदार बिना लाईसेंस के पटाखा बेचता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्टाल लगाकर पटाखा का लाईसेंस दिया जायेगा. पटाखा का लाईसेंस नियम व शर्त के साथ दिया जायेगा. कोई भी दुकानदार नियम की अनदेखी करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मिठाई दुकान में भी यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मिठाई में कोई केमिकल मिला कर तो नहीं बेचा जा रहा है. मिठाई दुकान की सैंपल की जांच की जायेगी. ट्रैफिक व्यवस्था व साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है. प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सभी थानाध्यक्ष को शांति समिति की बैठक करने के लिए कहा गया है. विसर्जन जुलूस के मार्ग का सत्यापन करने के लिए भी कहा है.

किसान जागरूकता सह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी सहकारिता संस्था इफको के सौजन्य से शनिवार को हीरानंद गांव के किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कम्पनी के उत्पाद नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी व जैव उत्पाद सागरिका के गुणों की जानकारी, उपयोग की विधि, इससे मृदा के स्वास्थ्य की रक्षा व पर्यावरण की होनेवाली रक्षा के बारे में कम्पनी के राज्य विपणन प्रबंधक एके पालीवाल ने किसानों को दी. भागलपुर के प्रबंधक संदीप कुमार ने इन उर्वरकों की उपलब्धता व कीमतों के बारे में जानकारी दी. जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने इफको का पीरपैंती में इ बाजार खोलने के लिए आभार जताया, जिसके चलते किसानों को संकटकाल में निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की कमी नहीं होने दी. राज्य लेखा प्रबंधक ने किसानों को इफको की दुकानों में किसी तरह की अनियमितता होने पर सूचना देने का आह्वान किया. मौके पर इफको के तत्वावधान में किसानों व ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन के लिए नयी दिल्ली के अर्चना योगायतन के योगगुरु डॉ सत्यनारायण यादव ने लोगों को योग व प्राकृतिक उपचार की प्रायोगिक जानकारी दी व प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, इफको के स्टेट विपणन प्रबंधक एके पालीवाल, संजय शर्मा, कुंदन साह, संदीप कुमार, गजेंद्र सिंह, बलराम पांडे, प्रभात कुमार उर्फ प्रफुल्ल यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के संचालन में राजू सिंह, कृष्णदेव सिंह, संजय कुमार सिन्हा, संदीप, रंजन, सुनील, टुनटुन महतो, जगदीश कुंवर का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version