19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news बाबा अजगैवीनाथ का हुआ तिलकोत्सव

वसंत पंचमी पर सोमवार शाम बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भव्य तिलकोत्सव हुआ.

शुभंकर, सुलतानगंज

वसंत पंचमी पर सोमवार शाम बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भव्य तिलकोत्सव हुआ. वसंत पंचमी पर मंदिर में जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ थी. तिलोकत्सव की परंपरा तिलकपुर के भक्तों ने किया.

– फल, मिष्टान, आभूषण, अबीर-गुलाल से बाबा का तिलकोत्सवबाबा अजगैवीनाथ का तिलकोत्सव फल, मिष्टान, आभूषण, अबीर-गुलाल, वस्त्र से विधि-विधान से किया गया. तिलकोत्सव के बाद भक्तों ने बाबा का जयकारा लगाया. अब विवाह की तैयारी प्रारंभ की जायेगी. तिलकपुर के तिलकहरु भव्य तिलकोत्सव के बाद बाबा पर गुलाल चढ़ा होली खेला. बाबा अजगैवीनाथ की शादी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगी. बाबा दूल्हा बन कर मां पार्वती के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे.

-षोडशोपचार पूजा, भव्य शृंगार कर सजाया गया दरबारबाबा अजगैवीनाथ का तिलकोत्सव के बाद मंदिर प्रबंधन ने बताया कि परंपरानुसार वसंत पंचमी के दिन बाबा का षोडशोपचार पूजा की गयी. तिलकपुर गांव से श्रद्धालु आकर तिलक का रस्म निभाया. तिलकपुर, महेशी के भक्त तिलकोत्सव में बाबा का शृंगार, पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया.

वसंत पंचमी पर हजारों श्रद्धालु देवघर गयेवसंत पंचमी पर सोमवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा जल लेकर देवघर को प्रस्थान किये. मौके पर दर्जनों मुंडन संस्कार मनोवांछित फल प्राप्ति होने पर भक्तों ने कराया. कई कांवरिया वाहन व पैदल बाबाधाम गये. वसंत पंचमी पर बाबा अजगैवीनाथ की पूजा सैकड़ों भक्तों ने की. अजगैवीनाथ मठ पर सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी.

नप मुख्य पार्षद ने पूजा समिति का किया भ्रमण, लिया मां से आशीर्वाद

सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने पार्षदों के साथ कई पूजा समिति का भ्रमण कर मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया. नप मुख्य पार्षद ने कहा कि छात्र जीवन में एक लक्ष्य बना कर पढ़ाई करें, तो सफलता मां सरस्वती की कृपा से अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र को मेरी मदद की जरूरत हो, तो अवश्य मुझसे मिले. पढाई को लेकर सदैव तत्पर रहे. सीखने की कोशिश करते रहने के बाद छात्र अपने बनाये लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे. बलराम कुमार ने बताया कि ध्वजागली में स्टूडेंड क्लब की ओर से मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार,प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार, संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी के अलावा रंजीत कुमार रंजन को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें