वसंत पंचमी पर भगवान शंकर का हुआ तिलकोत्सव
वसंत पंचमी पर सोमवार को भगवान भोले शंकर का तिलकोत्सव हुआ.
वसंत पंचमी पर सोमवार को भगवान भोले शंकर का तिलकोत्सव हुआ. बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, आदमपुर, साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर, गोपेश्वरनाथ मंदिर आदि में तिलकोत्सव पारंपरिक तरीके से हुआ. बूढ़ानाथ मंदिर में सजी भजन संध्या की महफिल बूढ़ानाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. बिट्टू गुप्ता के संचालन में कलाकार सरस्वती कुमारी ने मेरा भोला है भंडारी…,भगवान शंकर भोलेदानी….भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. बूढ़ानाथ मंदिर में महंत शिवनारायण गिरि के संचालन में बाबा का शृंगार किया गया. मौके पर प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, नितिन भुवानिका, महेंद्र साह आदि उपस्थित थे. भवनाथ के कलाकारों ने किया संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आकाशवाणी के समीप शिव शक्ति मंदिर में महंत अरुण बाबा के संचालन में तिलकोत्सव हुआ. संध्या में रुद्राभिषेक किया गया. भवनाथपुर के कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया. रात्रि में भंडारा का आयोजन हुआ. सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में अबन सिंह, दिनेश मंडल, विवेक यादव, रामानंद तिवारी, राजेश, राम कुमार सिंह, मनोज, गोपाल, पंडित शंकर मिश्रा, रवि आदि उपस्थित थे. बाबा भूतनाथ का हुआ तिलकोत्सव
वसंत पंचमी पर बाबा भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. मंदिर समिति के सदस्य तिरुपति यादव और डॉ संदीप ने महादेव का तिलक व फलदान किया. इस दौरान मंदिर परिसर भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है