Bhagalpur News : लोहिया पुल के फुटपाथ पर एक तरफ से लग रहा टाइल्स, तो दूसरी ओर से टूट रहा

लोहिया पुल के सौंदर्यीकरण की प्लानिंग का एक हिस्सा फुटपाथ पर बिछायी जा रही चेकर टाइल्स का काम है. यह काम करीब डेढ़ महीने से चल रहा है. विडंबना यह है कि एक तरफ से टाइल्स चेकर लगाया जा रहा है, तो दूसरी ओर यह टूट भी रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 8:33 PM

लोहिया पुल के सौंदर्यीकरण की प्लानिंग का एक हिस्सा फुटपाथ पर बिछायी जा रही चेकर टाइल्स का काम है. यह काम करीब डेढ़ महीने से चल रहा है. विडंबना यह है कि एक तरफ से टाइल्स चेकर लगाया जा रहा है, तो दूसरी ओर यह टूट भी रहा है. डिक्सन मोड़ की ओर लोहिया पुल के फुटपाथ पर टूटे टाइल्स को भी बदला गया है, लेकिन यह अब फिर से टूट गया है. यही हाल बीच पुल पर लगने वाले टाइल्स का है. टाइल्स का किनारा टूट गया है. वर्तमान में स्टेशन की ओर से लोहिया पुल के फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का काम हो रहा है. टाइल्स का लगने के साथ टूटना गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों का कहना है कि टाइल्स कमजोर रहने की वजह से टूट रहा है. टाइल्स लगाने से पहले इसकी क्वालिटी जांच होनी चाहिए थी. टाइल्स सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य पर निगम करीब 14 लाख रुपये खर्च कर रहा है.

लोहिया पुल की रेलिंग की रंगाई अभी बाकी है. लोहिया पुल की रेलिंग की रंगाई अभी बाकी है. यह काम भी होना है. इसको काले व पीले रंग से रंगना है. यही नहीं, पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग भी दुरुस्त की जानी है. यह काम नगर निगम खुद से करायेगा. इधर, यह काम एक माह में पूरा करना था, जो तय समय से पीछे चल रहा है.

लोहिया पुल के नीचे सौंदर्यीकरण कार्य अबतक शुरू नहीं

नगर निगम को लोहिया पुल के नीचे भी सौंदर्यीकरण कार्य करना है और यह काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि लोहिया पुल से नीचे देखने पर मनोरम दृश्य नजर आने के लिए सौंदर्यीकरण कार्य कराने की नगर आयुक्त ने मंजूरी बहुत पहले दी थी. इस कार्य के तहत यहां आइ लव भागलपुर लिखा डिसप्ले बोर्ड लगना है. पेवर्स ब्लॉक बिछायी जानी है. साथ में दुकानों के सामने छोटा-छोटा पिलर खड़ा कर लोहे की जंजीर लगाने का काम होना है, ताकि दुकान बैरिकेडिंग के अंदर ही लगी रहे, बाहर नहीं हो सके. इस कार्य पर करीब आठ लाख रुपये खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version